मुख कैंसर की जांच के लिए एक नॉन -इनवेसिव टूथ ब्रश जैसा उपकरण साइंसदानों ने नेनो -टेक्नोलोजी की मदद से तैयार कर लिया है .राईस यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों के नेत्रिर्त्व मेंबनाया गया यह "नेनो -बायो -चिप "९७ फीसद संवेदी (सेंसिटिव )और ९३ फीसद स्पेसिफिक है .कुल १५ मिनिट में यह इन्स्त्रयुमेंट "मलिग्नेंत /संक्रामय "या फिर कैंसर पूर्व की स्थिति "प्री -मलिग्नेंसी "की खबर दे देता है .ना कोई चीड फाड़ ना चीरा ,पूरी तकरीबन नॉन -इनवेसिव है "मुख कैंसर "का पता लगाने वाली यह प्राविधि ।
बस एक जेंटिल टच (मिनिमली नॉन इनवेसिव तरीके से )मुख कैंसर की जांच समय रहते कर ली जायेगी .इसे एक ज़बर्जस्त ब्रेक -थ्रू समझा जा रहा है .लेब आधारित जांच इनवेसिव होतीं हैं ,और नतीजे आने में वक्त लग जाता है ।
स्काल्पल और पञ्च बायोप्सी के लिए अब तक मुख कैंसर की शिनाख्त के लिए डेंटिस्ट तथा ओरल सर्जन के सहारे ही रहना पड़ता है .हर छमाही बारहा जांच ।
सन्दर्भ सामिग्री :"टूथ ब्रश "तू दितेक्त ओरल कैंसर इन जस्ट १५ मिनिट्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल ७ ,२०१० )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें