एमिसन ट्रेडिंग एक अति विकसित तरीका है प्रदूषण को नियमित ,नियंत्रित करने का .इसके तहत आर्थिक प्रोत्साहन का प्रावधान है .यानी प्रदूषण कम करने वाली कम्पनी को आर्थिक लाभ मुहैया होगा ।
इसके तहत एक सरकारी आथारिटी किसी भी कम्पनी द्वारामुक्त पर्यावरण में (ओपन एन्वायरन्मेंट में ) छोड़े जा सकने वाली प्रदूषण(वास्तव में प्रदूषकों की मात्रा )की हदबंदी कर देती है .यानी एक सीमा तय कर देती है ।
निर्माता कम्पनियों को उत्पादन ज़ारी रखने के लिए 'एमिसन परमिट्स 'दिए जातें हैं .इस एवज उन्हें समतुल्य अलावेंसिज़ या क्रेडिट्स अलोट किये जाते हैं ।कुल एमिसन को इस अलोतिद राशि के अंतर्गत ही रखना होता है .
कम्पनीज आर अलोतिद एन इकुवालेंत नंबर ऑफ़ अलावेंसिज़ और क्रेडिट्स तू एमिट ए स्पेसिफिक एमाउंट ऑफ़ पोल्युतेंट्स ।जिन कम्पनियों को इससे ज्यादा क्रेदिस चाहिए .उसके सामने एक ही तरीका है .वह उन कम्पनियों से क्रेडिट्स खरीदे जो कम प्रदूषण ओपन एन्वायरन्मेंट में छोड़ रहीं हैं और अलोतिद क्रेडिट्स में से कुछ बचा रहीं हैं ।
बस यही एमिसन ट्रेडिंग हैं .दी ट्रांसफर ऑफ़ अलावेंसिज़ इस रेफार्ड एज ट्रेड ।
सन्दर्भ सामिग्री :ओपन स्पेस -वाट इज एमिसन ट्रेडिंग (सन्डे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल २५ ,२०१० पेज २२ )
रविवार, 25 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें