'अरच्नो' एक यूनानी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ है ,स्पाइडर (मकोड़ा ,मकडा ,मकड़ी ) .इसी प्रकार फोबोज़ से बना है फोबिया जिसका अर्थ भय या भीती होता है .कुछ लोग अकारण ही स्पाई -डर्स से बेहद खोफ खातें हैं एक तीव्र एलर्जिक रिएक्शन जैसा कुछ इनमे होता है मकोड़े पर नजर पड़ते ही .भले ही मकोड़े द्वारा काटे जाने के मौके ना के बराबर ही रहतें हों .फोबिया कहते ही अतार्किक डर को ।
१९९० में एक फिल्म बनी थी 'अरच्नोफोबिया 'जिसमे इस भीती को भुनाया गया था ।
पौराणिक कथा के अनुसार 'अरचने 'नाम की एक क्वारी कन्या थी .कताई -बुनाई वीविंग में यह अति प्रवीना थी .कहतें है एक बार इस वर्जिन ने गोडेस 'अथेना 'को ही वीविंग मुकाबलेमें शरीक होने की चुनौती दे डाली .क्रुद्ध होकर अथेना ने इस स्किल्ड वीवर को मकड़ी हो जाने का शाप (श्राप )दे डाला .और यह युवती मकड़ी बन गई .
रविवार, 11 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें