एक साथ तीन अध्धय्यन इस और संकेत कर रहें हैं ,धूम्र -पान की शुरुआत और इसकी लत पड़ जाने के पीछे कुछ जींस का भी हाथ हो सकता है ।
रिसर्चरों को कुछ क्रोमोज़ोम्स (गुणसूत्रों )में बस एक लेकिन एक व्यापक स्तर पर लोगों में व्याप्त बदलाव देखने को मिला है .स्मोकिंग हेबिट्स के लिए बहु -विध इसी बदलाव की तरफ शक की सुईं घूम रही है ।
इस निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले १,४०,००० से ज्यादा लोगों के जीनोम की पड़ताल की गई है .इनमे स्मोकर्स और नॉन -स्मोकर्स दोनों ही शामिल थे ।
क्रोमोजोम संख्या ११ के एक वेरिएंट की इस एवज निशाँ देही की गई .इसका सम्बन्ध धूम्रपान की शुरुआत करवाने से जोड़ा गया है .अलावा इसके गुणसूत्र ९ की भी निशाँ देही की गई .इसका सम्बन्ध धूम्रपान मुकम्मिल तौर पर छोड़ देने से जोड़ा जाता रहा है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-जींस इन्फ़्ल्युएन्स स्मोकिंग एडिक्सन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल २७ ,२०१० )
मंगलवार, 27 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें