रविवार, 4 अप्रैल 2010

वाट इज "अरच्नो -फोबिया "?

अरच्निद आठ टांगों दो उदरवाला जीव है .स्पाई -डर्स(मकड़ी ,मकड़े ),किलनी (जुआ ),घुन ,बिच्छु आदि इसी वर्ग के जीव हैं .यह एक बड़ा समूह है बिना रीढ़ वाले जीवों का .इसी वर्ग को -आर्थ्रो -पोडा कहा जाता है .इनमे से मकोड़ा और कुछ और जीव अपने शिकार को फंसाने के लिए अति महीन जाल बुनते है ।
फोबिया का अर्थ है "भीती ",अतार्किक भय।
अरच्नो -फोबिया का अर्थ हो गया "स्पाइडर"पर नजर पड़ते ही बेतहाशा भयभीत हो जाना .दिस इज ए मोर्बिड फीअर ऑफ़ स्पाई -डर्स .एन एब्नोर्माली स्ट्रोंग फीअर ऑफ़ स्पाई -डर्स .

कोई टिप्पणी नहीं: