अगर आप चाहें ,स्मोकिंग छोड़ने की एक और वजह हाज़िर है .साइंसदानों ने पता लगाया है ,एक्टिव स्मोकर्स ,का वजन बढ़ता है .वजन का यह बढना धूम्र पान छोड़ देने के बाद भी ज़ारी रहता है .,तुलना के लिए धूम्र -पान ना करने वालों का वजन भी इस अवधि में दर्ज किया गया .नवर्रा यूनिवर्सिटी ,स्पेन के रिसर्चरों ने एक चार साला अध्धययन के संपन्न होने पर यह निष्कर्ष निकाला है ।
इन स्पेनी शोध छात्रों ने निकोटिन कन्ज़म्प्शन (सेवन की गई निकोटिन की मात्रा) और वेट गेंन में परस्पर एक अंतर -सम्बन्ध की पुष्टि की है .
महज़ एक मिथ ,एक खाम -खयाली है यह मानना समझना ,स्मोकिंग से आप छरहरे ,पतले दुबले बने रहतें हैं .कुछ लोग तो स्मोकिंग एडिक्शन को ,धूम्र -पान की लत को ,मोटापे से छुटकारा पाने के लिए मुफीद बतलातें हैं .लेकिन यह बात सच नहीं है .वैज्ञानिक कसौटी पर खरी नहीं उतरती है ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-स्मोकर्स पुट ओंन मोर वेट (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,अप्रैल २४ ,२०१० )
शनिवार, 24 अप्रैल 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें