एक अध्धययन से पता चला है प्रति -बद्ध दाम्पत्य परस्पर पति -पत्नी दोनों की सेहत के लिए अच्छा रहता है .सरे -विश्व -विद्यालय के प्रांगन में रोयल इकोनोमिक सोसायटी की वार्षिक बैठक में इस महत्व -पूर्ण अध्धययन के नतीजे प्रस्तुत किये जायेंगे ।
पता चला है शादी शुदा लोग बेचुलार्स (छड़े छंटाक गैर शादी शुदा )लोगों के बरक्स ६ फीसद ज्यादा अपनी स्वास्थ्य देखभाल के सिलसिले में डॉक्टरों के पास पहुंचतें हैं .कारण होता है ,पत्नी का कंसर्न (चिंता पति के स्वास्थ्य की बाबत पत्नी की ,खासकर प्रतिबद्ध पत्नी की ).प्रतिबद्ध पति -पत्नी नियमित व्यायाम अपेक्षाकृत ज्यादा करतें हैं ,छड़े मुस्टंडों की तुलना में ।
महिलायें ऐसे संबंधों में ३४ फीसद ज्यादा सेहत मंद पाई गईं हैं .नियमित कसरत करते रहना इसके मूल में रहा है .जबकि परस्पर समर्पित ,प्रतिबद्ध संबंधों में मर्द सप्ताह में कमसे कम एक बार रन पर जातें हैं .यह बेचूलार्स के बरक्स २० फीसद ज्यादा है .बात साफ़ है पति -पत्नी की परस्पर सेहत के मुद्दों पर टोका- टाकीदोनों के ही लिए मुफीद (लाभप्रद )रहती है ।
सन्दर्भ सामिग्री :वाइफ्स नेगिंग हेल्प्स मेरिड मेंन लिव लोंगर (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मार्च ३१ ,२०१० )
बुधवार, 31 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें