"महा काल के हाथ पर "गुल "होतें हैं ,पेड़ ,
सुषमा तीनों लोक की कुल होतें हैं ,पेड़ "
पादपों का एक और उपकार अर्थात "पर्यावरण मित्र प्लास्टिक "अब ओरगेनिक केतेलिस्टकी मदद से तैयार किया जा सकता है .कायम रह सकने लायक सतत विकाश की अवधारणा को ज़मीं मुहैया करवाएगा यह प्लास्टिक जिसे पादपों से प्राप्त किया जा सकेगा .ज़ाहिर है पूरी तरह बायो -दिग्रेडिबिल(जैव -निम्निकर्निय)होगा यह प्लास्टिक .यही कहना है अल्मदें रिसर्च सेंटर के साइंसदानों का .बकौल चन्द्र शेखर "स्पाइक"नारायण (मैनेज़र ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलोजी (आई बी एम्स अल्मदें रिसर्च सेंटर ,नोर्द्रण केलिफोर्निया )का ।
यानी पर्यावरण के लिए बरसों से खतरा बने आये प्लास्टिक्स से अब निजात पाई जा सकेगी .ना अब लेंडफिल्स रुकेंगे और ना तीसरी दुनिया के मवेशियों की अंतड़ियां जो सब जगह जगह पसरी प्लास्टिक थैलियाँ खाद्य सामिग्री के साथ निगल जातें हैं ।
यानी अब पेट्रोलियम पदार्थों के स्थान पर पादपों से ऐसी प्लास्टिक हासिल की जा सकेगी जिसे बारहा रिसाइकिल (पुनर -चक्रिकृत ,पुनर नवीन )किया जा सकेगा .पेट्रोलियम उत्पादों से प्राप्त प्लास्टिक सिर्फ एक मर्तबा ही रिसाकिल की सकती है ।
ज़ाहिर है इस विधि से पैदा की गई प्लास्टिक से ऊर्जा की भारी बचत होगी .यानी एक पर्यावरण से यारी रखने वाला प्लास्टिक उद्योग खड़ा किया जासकेगा .अब ओरगेनिक उत्प्रेरकों (केतेलिस्तों )के स्तेमाल से ऐसे मोलिक्युल्स पैदा
किये जा सकेंगें जो ना सिर्फ बायोदिग्रेदिबिल होंगें ,इन्हें पुनर -नवीकरणीय स्रोतों से भी हासिल किया जा सकेगा यानी एक ग्रीन केमिस्ट्री इस प्लास्टिक की रीढ़ बनेगी ।
यह प्लास्टिक बायो -कम्पेतिबिल (हामारी जैव प्राणाली के माफिक होगी )होगी जिसका स्तेमाल कैंसर कोशिकाओं तक चुनिन्दा तौर पर दवा पहुंचाने के लिए किया जा सकेगा .और दवा के पार्श्व प्रभावों से बचा जा सकेगा .स्वस्थ कोशिकाओं को कैंसर रोधी दवा के अतिरिक्त और गैर वांछित प्रभावों से बचाके रखा जा सकेगा ।
फिल वक्त आई बी एम् के साइंस दान किंग अब्दुल अज़ीज़ सिटी फॉर साइंस एंड टेक्नोलोजी ,सौदी अरबिया के साथ सहयोग कर इस प्लास्टिक के बहुविध स्तेमाल के लिए आतुर हैं .एडिबिल प्लास्टिक को रिसाकिल कर ऊर्जा बचत के उपाय किये जा रहें हैं फ़ूड एंड बीव्रेज़ कंटेनर्स को अब ऋ साइकिल किया जा सकेगा ओरगेनिक केतेलिस्ट के प्रयोग से ।
पादप प्लास्टिक का स्तेमाल कार बनाने में भी किया जा सकेगा .सोडा फ्रेंडली ड्रिंक्स में भी .
गुरुवार, 11 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें