एक ऐसा वैष्णव ,घोर शाकाहारी व्यक्ति वह है जो यह मानता समझता है ,केवल शाकाहार ही श्रेष्ठ है शेष अनर्थकारी है "वेगन -जेलिकल "कहलाता है .ऐसे व्यक्ति के लिए वेगन -निस्म ही सही जीवन शैली का प्रतीक है ।
वेगन -जेलिकल दो शब्दों का ज़मा जोड़ है ,एक वेगन जो वेजिटेरियन का संक्षिप्त रूप है और दूसरा इवेंजेलिकल जिसका अर्थ है ईसाइयों का ऐसा समूह (इवेंजेलिकल चर्च ,इवेंजेलिकल मिस्नारीज़ )जो अधिक से अधिक लोगों को ईसाई मत में दीक्षित कर लेना चाहतें हैं .साम दाम दंड भेद सभी का सहारा लेकर ।
इस्लाम की भी यही कहानी है जो इस्लाम को नहीं मानता वह "काफिर "कहा जाता है .कुरआन की तमाम आयतें काफिरों से ही रु -बा -रु हैं ।
ठीक इसी तरह वह कट्टर ,पक्का हठी शाकाहारी है जिसे वेगन -जेलिकल कहा जाता है .सन २००३ में यह शब्द पहली बार चलन में आया .पश्चिम में यह आम फ़हम है आम भाषिक शब्द है .
रविवार, 14 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें