शुक्रवार, 19 मार्च 2010

क्या है "बेडो-मीटर "?

आई -पोड और आई -फोन का नया करिश्मा कह सकतें हैं आप "बेडो -मीटर "को जो सेक्स्युअल एक्ट के दौरान आपकी परफोर्मेंस और एक एपिसोड में खर्च की गई ऊर्जा (केलोरी )का जायजा लेगा .इस काम को अंजाम देगा वह "सेंसर "/तोहक या संवेदक आई -पोड या आई -फोन का त्च्स -मोशन सेंसर (स्पर्श गति संवेदक )जिसे बेड पर समायोजित किया जा सकता है .मैथुन के दरमियान यह खर्च हुई केलोरी का पूरा हिसाब किताब रखेगा ।
आई -फोन का यह स्तेमाल एक महिला २५ वर्षीय लिव्व्य तोम्सन ने कर दिखाया है .बकौल तोम्सन नतीजे आश्चर्य जनक रहें हैं .एक बारके एक सम्पूर्ण मैथुन में प्रत्येक पार्टनर (सम्भोग रत जोड़ा का हरेक जोड़ीदार )१५ मिनिट के सेसन में तकरीबन २०० केलोरीज़ तक खर्च कर डालता है ।
बेडो -मीटर का काम सेक्स की इन्तेंसिती और मैथुन के समय का जायजा लेना है .आप सेक्स के दौरान कितनी केलोरीज़ तक उड़ा देतें हैं यह मिलन मनाने की आतुरता और आर्ट पर निर्भर करेगा ."दी सन "ने इस अध्धययन के नतीजे प्रकाशित किये हैं ।
अब तक सुनते आये थे -ए हेल्दी सेक्स्युअल एपिसोड इज एक्युवालेंत तू ए वाल्क ऑफ़ ए किलोमीटर .और अब आप खुद पैमाइश कर सकतें हैं मैथुन के दौरान खर्च की गई केलोरीज़ की ।
सन्दर्भ सामिग्री :फोन एप देत मेज़र्स केलोरीज़ ब्रांत ड्यूरिंग सेक्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मार्च १८ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: