एक संकर वर्ण (हाईब्रीड मिश्र )है "थम्बो "थम्ब और टाइपो कामिश्र .यहाँ "टाइपो का अर्थ टाइपिंग एरर (मामूली सी टंकण त्रुटि और थम्ब का अर्थ अंगुष्ठ (अंगूंठा )है ही .दोनों से मिलकर बना थम्बो जिसका अर्थ मोबाइल फोन टेक्स्ट एरर से है यानी मोबाइल फोन पर वाक्य -विषय /मूल पाठ सम्बन्धी गलती ,त्रुटि ।
ऐसा ही एक और संकर वर्ण है "स्पीको "जिसका अर्थ हुआ इमला बोलते (डिक्टेशन देने के दौरान होने वाली गलती )वक्त होने वाली त्रुटि ।
इन्फार्मेशन टेक्नोलोजी के दौर में ऐसे ही शब्दों का भंडार भरता जा रहा है .ऐसा ही एक और शब्द है "साईं -बोर्ग "यानी सैबर्नेतिक्स और ओर्गेनिस्म का जामा जोड़ ,आधा मनुष्य आधा पुर्जा,ऐसा व्यक्ति जिसके शरीर में गेजेट्स की भरमार है ,मशीन युक्त इंसान .आप याद कीजिये कई शब्द आपको भी याद आयेंगें .
रविवार, 28 मार्च 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें