अब लीकी हार्ट वाल्व की दुरुस्ती के लिए "कोरोनरी आर्टरी बाई -पास ग्रेफ्टिंग "की ज़रुरत नहीं पड़ेगी .यानी ओपन हार्ट सर्जरी के बिना ही एक नन्नी सी क्लिप इम्प्लांट कर दी जायेगी .और यह नन्ना प्रत्यारोप लीकी हार्ट वाल्व को चुस्त दुरुस्त बना देगा ।
यूरोप में यह टाइनी -इम्प्लांट खूब बिक रहा है .इसकी निर्माता कम्पनी है -"अब्बोत्ट लेबोरेट्रीज़ ".यह अमरीकी खाद्य और दवा संस्था "ऍफ़ डी ए "से मंज़ूरी की आस लगाए है ।
एलिजाबेथ टेलर (७७ वर्षीय )गत वर्ष यह प्रत्यारोप लगवा चुकी हैं .आप एक दम से दुरुस्त हैं .कितने ही अमरीकी "लीकी हार्ट वाल्व "की समस्या से ग्रस्त हैं .यह टाइनी क्लिप एक धमनी से होकर वाल्व तक पहुंचाई जायेगी .यह ना सिर्फ निरापद है ,सेफ है ,तथा सर्जरी से कम असर कारी नहीं है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें