भारतीय मूल के विज्ञानी अनुज चौहान ने एक ऐसा विटामिन संसिक्त कोंटेक्ट लेंस तैयार किया है जिसके इस्तेमाल से नेत्र रोगों का बेहतर प्रबंधन हो सकेगा .यह कोंटेक्ट लेंस दवा को देर तक आँखों में संजोये रहता है जबकि आई द्रोप्स मात्र २ -२.५ मिनिट (दो ढाई मिनिट )तक ही हमारी आँखों में बनी रह सकतीं हैं .विटामिन -ई की मौजूदगी में दवा आई द्रोप्स की तुलना में सौ गुना ज्यादा अवधि तक बनी रह सकती है ।
ग्लूकोमा जैसे नेत्र रोगों में यह बेहद असरकारी सिद्ध हो सकता है जिसके तहत नेत्र दाब का प्रबंधन किया जाता है .डॉक्टर अनुज फ्लोरिडा विश्व -विद्यालय में शोध रत हैं ।
सन्दर्भ सामिग्री :लेंसिज़ विद विटामिन -ई तू ट्रीट आई एल्मेंट्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मार्च २६ ,२०१० )
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें