जो लोग संतुलित खुराख ना लेकर -विटामिन सप्लीमेंट्स और खनिज संपूरक का नियमित सेवन करने लागतें हैं उन्हें कैंसर का ख़तरा और भी बढ़ जाता है ।
बेशक कुछ ख़ास पुष्टिकर तत्वों से भर -पूर ,एक ख़ास दायित्री पेट्रन कैंसर से बचाव में मददगार हो सकता है ,लेकिन उन्हीं तत्वों से भर -पूर संपूरक विटामिन और खनिज लवण वही बचावी असर पैदा करें यह कतईज़रूरी नहीं .इन सम्पूर्कों की हाई -दोजिज़ क्या गुल खिलाएं इसका कोई निश्चय नहीं ।
शोध से पता चला है -विटामिन -ऐ और इ की बड़ी खुराखें आपको बीमार ज़रूर बना सकतीं हैं ।
बीमारी दूर करने की तो दूर कैंसर की सौगात थमा सकतीं हैं -विटामिन -पिल्स ।
वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के लिए -विज्ञान और चिकित्सा सलाहकार प्रोफेसर मार्टिन वाइज़ मन उक्त तथ्य की पुष्टि करतें हैं .
मंगलवार, 20 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें