सौर मंडल के बाहर एक ग्रह है -कोरोत -७ बी (सी ओ आर ओ टी -७ बी ),यह एक एक्सो -प्लेनेट है -जिसका आकार पृथ्वी के दोगुने आकार से थोडा कम तथा द्रव्यमान पृथ्वी के द्रव्यमान से पाँच गुना ज्यादा है .सेन्ट लुइ स्तिथ वॉशिंग्टन विश्व -विद्यालय के विज्ञानियों ने कम्प्यूटर सिमुलेशन विधि से पता लगाया है ,गत फरवरी में अन्तरिक्ष दूरबीन कोरोत ने जिस एक्सो -प्लेनेट का पता लगाया था वह ना सिर्फ़ चट्टानी अंशों का बना है ,इस पर कंकर पत्थर रेत बालू कण बरसतें हैं ।
इसके वायुमंडल में चट्टानी अवयव ही हैं और जब -"व्हेन ऐ फ्रंट मोव्स इन ",कंकर कंकरियाँ संघनित (कन्देंस )हो बरसने लगती हैं .यह बरसात गिरती है एक झील में जो पिघले हुए लावा के रूप में ग्रह पर मौजूद है ।
सन्दर्भ सामिग्री :इट्स रेनिंगपीबिल्स आन न्यूली फाउंड एक्सो -प्लेनेट (टाइम्स आफ इंडिया ,अक्टूबर २ ,२००९ ,पृष्ठ २३ ।)
प्रस्तुति :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें