बुधवार, 14 नवंबर 2012

Brain linked to diabetes ,hope for new treatment

Brain linked to diabetes ,hope for new treatment 


In the first study of its kind involving 12,535 individuals ,including 

Dravidians ,scientists from CSIR and AIIMS ,have found a 

neurological link to Type 2 diabetes(T2D) .It might lead to a new 

line of targeted treatments.


अभी तक यही समझा जाता था की मधुमेह एक तरफ एक आनुवंशिक आधार लिए होता है,एक  जीवन

शैली से जुड़ा रोग

है जिसमें खून में शक्कर का स्तर बढ़ा हुआ रहता है अब पता चला है इसकी नव्ज़  हमारे दिमाग से भी जुड़ी

हो सकती है .

एक मेगा स्टडी में (बड़े पैमाने पे किए गए विशाल )अध्ययन में भारतीय विज्ञानियों की एक टीम ने T2D

का

एक स्नायुवैज्ञानिक सेतु(Neurological link ) ढूंढ निकाला है .

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के संस्थान -Institute of Genomics and Integrative  Biology    

के प्रमुख विज्ञानी द्वैय्पायन भारद्वाज की देखरेख में 37 विज्ञानियों की एक टीम ने जिसमें अखिल

भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान के निखिल टंडन भी शामिल रहें हैं भारोपीय (Indo-Europeans)  द्राविड़ 'जाति

के प्रतिनिधिक समुदायों का अध्ययन किया है .

'
"We have identified a new locus associated with T2D .It harbours genes TMEM163 ,RAB3GAP1 and ACMSDI -which are involved in neurological processes ,suggesting a neurological component in T2D,"said  the scientists reporting their findings in Diabetes journal of the American Diabetes Association .They added that studies were conducted on ,12,535 individuals .'

विज्ञानियों ने दिमाग में ऐसे स्थलों का पता लगाया है जो तीन जीवन खंडों को पनाह दिए  हैं जो

स्नायुवैज्ञानिक

प्रक्रियाओं में शिरकत करते हैं तथा इनकी गतिविधियों

के प्रमुख स्थल हैं .इनका सम्बन्ध T2D से जोड़ा गया है .इस अध्ययन के नतीजे जिसमें 12,535 लोगों को

शरीक किया गया था अमरीकी मधुमेह संघ के प्रमुख जर्नल (प्रपत्र )में प्रकाशित हुए हैं .

1st genome study for diabetes 

 द्वैपायन भारद्वाज कहतें हैं यह अपनी ही   तरह का  अब तक का पहला अध्ययन है जिसमें आरंभिक

चरण में

तकरीबन 2,465प्रतिभागियों के genome scan लिए गए .

Genome :जीनोम एक कोशिका या सजीव में स्थित सम्पूर्ण जीन -समुच्चय को कहा जाता है .

Genome is a complete set of genes in a cell or living thing.

Genome is the full complement of genetic information that an individual organism inherits from its parents ,especially a set of chromosomes and the genes they carry .

इसके बाद टॉप सिग्नलों की  हु -बा -हू प्रतिकृति (नकल) तैयार की गई दो ऐसे प्रतिनिधिक जातीय

समुदायों में जिनमें 7,221भारोपीय तथा 2,849 द्राविड शामिल थे .ये दोनों समुदाय अपनीअपनी  विशिष्ठ

 आनुवंशिक विविधता लिए हुए हैं .

डॉ .निखिल टंडन कहतें हैं फिलवक्त दुनिया भर में कोई एक अरब लोग T2D से ग्रस्त हैं .इस अध्ययन से

एक अभिनव इलाज़ का रास्ता साफ़ हो गया लगता है .आप स्रावीतंत्रविज्ञान  विभाग के मुखिया हैं .

ENDOCRINOLOGY के प्रोफ़ेसर हैं .





4 टिप्‍पणियां:

Kailash Sharma ने कहा…

बहुत उपयोगी जानकारी...

डॉ टी एस दराल ने कहा…



बढ़िया जानकारी .
अब उपचार भी जल्दी से निकाल लें तो उपकार हो।
दीवाली की शुभकामनायें .

Unknown ने कहा…

sir ji bs yahi kahugi-----gyan ki ganga bahate chalo,,,swasthy ki jyoti jalate chalo,,,,,,

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

And we were beating the bush.