मंगलवार, 20 नवंबर 2012

गर्भस्थ के लिए लोरी गीत

गर्भस्थ के लिए लोरी गीत 

Sing to baby bump , bond with the fetus 

गर्भवती महिलाओं के लिए रिसर्चरों का सन्देश है जब भी आप गर्भस्थ की 

उछल कूद से उत्पन्न आहट महसूस करें आप भी कोई गीत गायें .इसके 

एक साथ दो फायदे होंगें -


(1)Happy hormone endorphin aur serotonin के स्तरों में वृद्धि होगी 

जिससे एक सुखानुभूति पैदा होगी शिथलीकरण होगा भावी माँ का .

(2)गर्भस्थ धीरे धीरे आपकी आवाज़ से वाकिफ हो जाएगा .लिहाजा जन्म 

पूर्व दोनों में पैदा होगा स्नेह बंधन ,नेहा आबंध .

ब्रिटेन में यह चलन आ गया है .ब्रिटेन के ही दो अस्पताल Chelsea और 

Westminster in दिनों लगातार एक वर्क शॉप चला रहें हैं :

Mom-to -be singing workshop .यह वर्कशॉप गर्भवती महिलाओं के लिए 

विशेष तौर पर चलाए जा रहें हैं यहाँ इन  भावी माताओं को गायन के ज़रिये 

आसन्न प्रसव के लिए तैयार किया जा रहा है .अखबार डेली मेल ने इसे 

अपनी खबर बनाया है .

माहिरों के अनुसार गायन की क्रिया से महिलाओं में सुखानुभूति पैदा करने 

वाले हारमोन endorphins और Serotonin का स्तर  बढ़ रहा है .शांत करतें 

हैं ख़ुशी से भर देतें हैं ये हारमोन गर्भवती महिलाओं को .

अजन्मे बच्चे से इनका नेह सम्बन्ध जन्म पूर्व ही पल्लवित होने लगता है 

.गर्भस्थ धीरे धीरे माँ की आवाज़ पहचानने लगता है .

गायन की इन कक्षाओं में सांस अन्दर लेने छोड़ने का अभ्यास भी होता 

रहता है प्रसव  पीड़ा को कुछ हद तक कम करता है शमन करता है प्रसव 

पीड़ा का यही अभ्यास .

The breathing techniques learnt in singing classesalso alleviate pain during labour ,experts say .

इस कार्यक्रम का नाम रखा गया है "Wombsong".National Health 

Service  patients को यह निश्शुल्क मुहैया करवाया जा रहा है .

8 टिप्‍पणियां:

Anita ने कहा…

बहुत रोचक जानकारी..उपयोगी भी..

Unknown ने कहा…

आपके इस प्रविष्टी की चर्चा बुधवार (21-11-12) के चर्चा मंच पर भी है | जरूर पधारें |
सूचनार्थ |

लोकेन्द्र सिंह ने कहा…

वीरू भाई जी, रोचक जानकारी.

पुरुषोत्तम पाण्डेय ने कहा…

आपकी तमाम रचनाएँ मनभावन और संग्रहणीय होती हैं. गर्भस्थ शिशु के लिए गीत अदभुत वैज्ञानिक सत्य है, आपको हार्दिक बधाई प्रेषित है.

Unknown ने कहा…

BS SIR JI YAHI KAHUGI--DIYE GYAN KE YUN HI JALATE RAHE..TIMIR EK DIN HAR MANLEGA ZOOROR...

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

रोचक जानकारी....

Anita Lalit (अनिता ललित ) ने कहा…

बहुत रोचक और उपयोगी जानकारी !
धन्यवाद !
~सादर !!!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

सुन्दर प्रभाव पड़ता है बच्चों के ऊपर..