गुरुवार, 1 नवंबर 2012

कैसे पैदा होते हैं चक्रवात ?

कैसे पैदा होते हैं चक्रवात ?

भूमध्य रेखा के नजदीकी अपेक्षाकृत गुनगुने समुन्दर (26 सेल्सियस या अधिक ) चक्रवातों के 

उद्गम स्थल समझे जाते हैं .इन समुन्दरों के ऊपर की हवा 

सूर्य  से ऊष्मा ले गर्म होते हुए तेज़ी से ऊपर उठती है (ऊर्ध्व गति करती है ).अपने पीछे यह एक 

कम दवाब का क्षेत्र (लो प्रेशर रीजन )छोड़ जाती है  .ऊपर 

उठने के क्रम  में यह वायु से नमी लेती चलती है .हवा में तैरते धूल कणों पे जमते जमते 

,संघनित होने के क्रम में  गर्जन मेघ (Thunder clouds)बन 

जाते 

हैं  .

जब यह गर्जन तर्जन मेघ अपना वजन नहीं संभाल  पाता मुक्त रूप से गिरने लगता है 

(भारतीय नेताओं के चरित्र सा )यही गिरता हुआ बादल बरसात 

(नेताओं के सन्दर्भ में भ्रष्टाचार )कहलाता है.

चक्रवात बनने की कहानी की और लौटें : 

गर्जन मेघ बन जाते हैं से आगे चलिए -

कम दवाब का जो क्षेत्र बनता है जो एक शून्य उपजता है ,खालीपन पैदा होता है हवा के ऊपर उठ 

जाने से उसे भरने उसकी आपूर्ति के लिए ठंडी वायु राशि 

तेजीसे दौड़ी आना चाहती तो है लेकिन पृथ्वी का नर्तन ,धुरी पर लट्टू की मानिंद घूमना हवा को 

 पहले अपने ही अन्दर की ओर मोड़ देता है  और  फिर  

हवा  तेजी से  खुद 

नर्तन ,आघूरण (

घूर्णन )करती ऊपर की ओर  दौड़ती है वेगवान होकर .एक और घटना घटती है वायु की विशाल 

राशि घूर्णन (नर्तन करती बेले डांसर सी )एक बड़ा घेरा 

बनाने लगती है जिसकी परिधि का विस्तार 2000 किलोमीटर या और भी ज्यादा हो सकता है .

गौर तलब है भूमध्य रेखा पर पृथ्वी की घूर्णन चाल (नर्तन वेग ,स्पीड ऑफ़ रोटेशन )1038 मील 

प्रति घंटा होती है .हालाकि ध्रुवों पर यह नर्तन शून्य रहता है तकरीबन . पृथ्वी अपनी जगह खड़ी 

रहती तब और बात होती .


गौर कीजिए इस गोल गोल घूमते  बवंडर का केंद्र शांत होता है ,अजी साहब यहाँ कोई बादल 

फादल भी नहीं होता .इसे ही चक्रवात की आँख ,

आई ऑफ़ दी स्टॉर्म कहा जाता है यहाँ कोई बादल ही नहीं तो बिन बादल बरसात कैसी .ज़ाहिर है 

इस हिस्से में कोई बरसात नहीं गिरती है .हवाएं भी शांत 

होती हैं कोई आंधी तूफ़ान का भय भी  पैदा नहीं करतीं हैं .



पैदा होते ही यह चक्रवात  अपने इस उद्गम स्थल से निकल भाग खड़ा  होता है .नम और 

अपेक्षाकृत गुनगुनी वायु -राशि इसे बनाए रखती है .

उत्तुंग गर्जन मेघों से अधिकतम बरसात गिरती है .यहाँ हवाएं भी अधिकतम आवेग लिए होतीं

 हैं वेगवान झंझा होती है यह .

चक्रवात की आंख के गिर्द एक 20-30 किलोमीटर की गर्जन मेघ दीवार ही खड़ी हो जाती है और 

इस 

."चक्रवाती 

आँख "के गिर्द मदमाती हवाओं का  वेग 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकता है .

क्या आप सोच सकतें हैं एक पूर्ण यौवन को प्राप्त चक्रवात एक सेकिंड में बीस लाख टन वायु 

राशि उलीचने लगता है .

ऐसे घटाटोप में एक दिन में इतनी बरसात गिर जाती है जितनी लन्दन जैसे एक महानगर पर 

एक बरस में गिरती है .


Satellite view over a hurricane
Satellite view over a hurricane, with the eye at the center



उष्ण कटिबंधी  क्षेत्र इनके उद्गम स्थल हैं ,मसलन ऑस्ट्रेलिया का उत्तरी भाग ,दक्षिण पूर्व एशिया और अन्यान्य प्रशांतीय उपद्वीप (Pacific Islands).

बेशक कई मर्तबा ये समशीतोष्ण क्षेत्रों जहां मौसम न बहुत गरम न बहुत ठंडा रहता है ,का रुख कर लेते हैं .यहाँ यह दक्षिण के आबादी बहुल क्षेत्रों के लिए 

खतरा पैदा कर देते हैं .उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में हर बरस ग्रीष्म के आद्र मौसम में चार से पांच चक्रवात आतें हैं .

गनीमत यही है चक्रवात बनने के लिए समुन्दर की सतह के जल का तापमान कमसे कम 26 सेल्सियस होना लाज़मी माना गया है .वरना कहर पे कहर 

बरपा होता रहे .




What is a Cyclone?


पवन पुत्र चक्रवात विशाल वायु राशि के नर्तन शील (घूर्णन शील ,spining)बवंडर हैं .ये चक्रण करती हवाएं एक न्यूनतर  दाब वाले केन्द्रीय क्षेत्र में बनतीं 

हैं .उत्तरी गोलार्द्ध (अर्द्ध गोल उत्तरी )में इन्हें हरिकेन (हूरिकैन ) या फिर टाइफून कहा जाता है .प्रचंड तूफ़ान के ही यह स्थानीय नाम हैं .

हवाओं का नर्तन इनमें घड़ी की सुइयों के विपरीत दिशा (एंटीक्लोकवाइज़ )में एक वृत्त बनाए रहता है .

दक्षिणी अर्द्ध गोल में इन्हें चक्रवात या साइक्लोन कहा जाता है .इनमें हवाओं का घूमना घडी की सुइयों की दिशा में वृत्त में  रहता है (क्लोकवाइज़ ).


Cyclone is a large scale storm with winds that rotate anticlockwise in the northern     hemisphere and  clockwise in the southern hemisphere about and towards a low pressure centre .

चक्रवात बड़े पैमाने पर आने वाला प्रचंड तूफानों /अंधड़ों का एक ऐसा तंत्र है जिसमें पवने उत्तरी गोलार्द्ध में वामावर्त तथा दक्षिणी में दक्षिणावर्त घूर्णन करती हैं .यह घूर्णन (नर्तन ,स्पिन )एक न्यून दाब वाले केंद्र के गिर्द और केन्द्रामुखी होता है .

हरिकेन (Hurricane ):

बहुत तेज़ हवाओं वाले उग्र आंधी तूफ़ान जो मूसलाधार (भारी वर्षा )वर्षा साथ लिए आते हैं 

हरिकेन कहलाते हैं .इन आंधी तूफानों में पवनों का वेग 119 किलोमीटर /74 मील प्रति घंटा 

और बोफाट पैमाने पर ये पवने "force 12" या उससे भी ज्यादा पैदा करती हैं .

बोफट स्केल (Beaufort scale):

वायु की गति नापने का पैमाना है यह .इस पैमाने पर 'force zero' शांत वातावरण और 'force

 12 ' तूफ़ान दर्शाते हैं .


.
The tropics
The tropics (in green)

Why do Cyclones occur?


जब अपेक्षाकृत गर्म वायु राशि समुद्र की सतह  से उठकर संघनित होती है कंडेंस (वाष्प से जलद /जलधि /वारद /बादल में अंतरण )होकर बादल में तब्दील 

होती है तब जल वाष्प में निहित छिपी हुई ऊष्मा (गुप्त ऊष्मा )मुक्त हो जाती है .बहुत अधिक होती है यह तापीय ऊर्जा(ऊष्मा की मात्रा ,quantity of 

heat ) जो नमी के साथ मिलके गर्जन 

मेघ बनाने में देर नहीं लगाती है .समुन्दर की सतह से वाष्पीकरण चौबीस घंटा होता रहता है जो अणु सतह  को छोड़ के जाते हैं ऊर्जा लेके उड़ते हैं . बस 

एक आधार भूमि तैयार हो जाती है चक्रवात की .इसी से आगे चक्रवात बनते हैं .अंध महासागर के ऊपर पैदा होने 

वाले हरिकेन के लिए उत्प्रेरण (ट्रिगर )का काम एक पुरबिया तरंग करती है ,ईस्टरली वेव करती है .यह एक निम्न दाब का समूह होता(low pressure 

band ) है जो पश्चिम दिशा में आगे बढ़ता है .इसकी शुरुआत एक अफ़्रीकी झंझा के बतौर होने की संभावना मानी जाती है .गरज तूफ़ान /तड़ित झंझा 

तथा प्रचंड वायु वेग मिलके और भी  प्रचंड गर्जन तूफ़ान की सृष्टि करते हैं .यह एक प्रकार की सीडलिंग ही कही जायेगी उष्ण कटी बंधी आंधी तूफानों के 

लिए 

धुर पूरब में टाईफून तथा हिंदमहासागर में चक्रवात भूमध्य रेखीय घाटी में इसी गरज तूफ़ान से पैदा होते हैं .

15 टिप्‍पणियां:

जयकृष्ण राय तुषार ने कहा…

सर बहुत अच्छी जानकारी |ब्लॉग पर आने हेतु आभार

रविकर ने कहा…

बढ़िया प्रस्तुति । बधाइयाँ ।।

संगीता पुरी ने कहा…

अच्‍छी जानकारी ..
आभार

अरुन अनन्त ने कहा…

आदरणीय सर बेहद अच्छी जानकारी हम सभी के साथ साझा करने हेतु बहुत-2 शुक्रिया

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

Upyogi jaankari. Aabhar.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

हम सब तो भुगतना सीखते हैं..

Anita ने कहा…

बहुत रोचक पोस्ट !

SANDEEP PANWAR ने कहा…

चक्रवात के बारे में गजब की जानकारी

डॉ टी एस दराल ने कहा…

सुन्दर वैज्ञानिक जानकारी.

Naveen Mani Tripathi ने कहा…

apke blog tk pahucha bhaut hi achchha lagat hai sath hi goorhtm jankariyan prapt ho jati hain .....es sundar prastuti hetu sadar abhar sir

Unknown ने कहा…

sarthak suchana,

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

अच्छी जानकारी सर जी !
.
.
"जब यह गर्जन तर्जन मेघ अपना वजन नहीं संभाल पाता मुक्त रूप से गिरने लगता है

(भारतीय नेताओं के चरित्र सा )यही गिरता हुआ बादल बरसात

(नेताओं के सन्दर्भ में भ्रष्टाचार )कहलाता है."

Fantastic,,, ha-ha-ha,,,,

Rohitas Ghorela ने कहा…

चक्रवात के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

ये जानकारी मेरे भूगोल के exam में बड़ी काम आने वाली हैं। साथ ही आपने इसकी तुलना हमारे नेताओं के साथ की है वो भी काफी मजेदार लगी। :)

आपके ब्लॉग पर आकर काफी अच्छा लगा।
मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत हैं।
अगर आपको अच्छा लगे तो मेरे ब्लॉग से भी जुड़ें।
धन्यवाद !!

http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/10/blog-post.html

अनुभूति ने कहा…

बेहद ही उपयोगी जानकारी साथ में राजनितिक परिदृश्य से बेहद सटीक तुलना दर्शाती अभिव्यक्ति एवं आलेख....सादर शुभ कामनाएं !!!

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

चक्रवात के विषय पर विस्तृत जानकारी मिली ... आभार