सोमवार, 12 अक्टूबर 2009

दिमाग को धार दार बनाती है -जादूगरी की कला .

जादूगरी ,बाजीगरी ,हाथ की सफाई सीखिए दिमाग को धार दार बनाइये -यही स्वर है एक ताज़ा तरीन शोध का ।
"लर्निंग तू जगिल आल-टर्सब्रेन (टाईम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर १२ ,२००९ ,पृष्ठ १७ ।).
एक अध्धय्यन से इस बात का पता चला है -जादूगरी की कला सीखने से दिमाग में "ग्रे -मैटर की मात्रा "बढ़ जाती है ।
नेचर न्यूरोसाइंस में ऑक्सफोर्ड विश्व -विद्यालय के इस अध्धय्यन के नतीजे प्रकाशित हुए हैं ।
पता चला है -हाथ की सफाई दिखाने के दौरान दिमाग के उन हिस्सों की कनेक्टिविटी बढ़ जाती है जो जग्लिंग के दौरान मूवमेंट मेकिंग के लिए उत्तरदाई हैं ।
पूर्व के अध्धयन इस बात की पुष्टि करतें हैं ,नए अनुभव और सीख (लर्निंग )ग्रे -मैटर में तबदीली लातें हैं .लेकिन पूर्व के अध्धयन ग्रे मैटर में बढोतरी की बात नहीं करतें हैं .तो जनाब नए नए करतब दिखाना सीखिए -दिमाग को धार दार बनाइये .

कोई टिप्पणी नहीं: