विज्ञानियों ने आशंका व्यक्त की है -वेस्ट बेल्ट में सेल फोन पहने रहने से वस्ति प्रदेश (पेल्विक रीज़न -लोवर अब्दोमिनल केविटी फोर्म्द बाई दी हौंच एंड अदर बोनस )से अस्थि घनत्व (बोन डेन्सिटी )ह्रास हो सकता है ।
तुर्की के सुलेमान देमिरेल विश्व -विद्यालय के विज्ञानी तोल्गा आते और उनके साथियों ने हाल ही में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमे सेल फोन सेवस्ति अस्थि के कमजोर होते जाने के बारे में बतलाया गया है ।
जी एन ऐ के अनुसार प्राथमिक अध्धययन से यही नतीजे निकाले गए हैं जिन्हें अन्तिम या फ़िर निर्णायक नहीं माना जा सकता .बहरहाल विश्व -स्वास्थ्य संगठन के विज्ञानियों ने सेल फोन के इस तरीके से स्तेमाल के प्रति सावधानी बरतने को ज़रूर कहा है ।
इन्हें (सेल फोन्स )को शरीर से अधिकाधिक दूरी पर ही रखना भला ।
दीर्घावधि स्तेमाल के नतीजे अस्थियों को कमजोर बना सकतें हैं ।
सर्जिकल प्रोसीज़र्स खासकर बोन ग्रेफ्ट्स को तो सेल फोन्स असर ग्रस्त मना ही सकतें हैं .
शनिवार, 31 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें