मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009

सौर मंडल के बाहर ३२ नए ग्रहों का और पता चला ,क्या जीवन भी है ?

अब तक सौर मंडल के बाहर ४०० से भी ज्यादा ग्रहों (एक्सो -प्लेनेट्स )का पता चल चुका है ।
यूरोपीय सदरणobservatory (वैध शाला )टेलिस्कोप के खगोल विज्ञानियों ने एक साथ सौर मंडल के बाहर ३२ नए ग्रहों का पता लगाया है .बेशक इनमे से एक भी पृथ्वी के आकार का नहीं है ,जहाँ आवास की संभावना दिखे,इनमे से कुछ पृथ्वी से ५ गुना तो कई बृहस्पति से भी ५-१० गुना भारी हैं ,ज्यादा द्रव्य राशि छिपाए हुए हैं ।
जिनेवा विश्व -विद्द्यालय के खगोल विद स्टेफेन उदर्य कहतें हैं ,इससे इस संभावना को बल अवश्य मिला है ,सृष्ठी (ब्रह्माण्ड )में पृथ्वी जैसे ग्रह और भी हो सकतें हैं ,जहाँ जीवन हो सकता है ।
पुर्तगाल में संपन्न एक बैठक में इन ग्रहों के बारे में बतलाया गया है ,इनके अन्वेषण में ला सिल्ला स्तिथ हर्प्स स्पेक्ट्रोमीटर का स्तेमाल कियागया है ,अब तक ग्रहों की शिनाख्त में कई किस्म की खगोल विज्ञानिक तकनीकों ,दूर -बीनों ,रेडियो -तेलिस्कोप्स आदि का स्तेमाल किया जाता रहा है .और इस प्रकार ४०० से भी ज्यादा भोमैतर ग्रहों का पता लगाया जा चुका है .अन्वेषण अभी जारी हैं .खगोल विज्ञानियों का एक खेमा मानता है -पृथ्वी के अलावा भी अन्य ग्रहों पर जीवन है -सर्च फार एक्स्ट्रा तेरिस्त्रल इंटेलिजेंस (सेती )उसी का हिस्सा है .

कोई टिप्पणी नहीं: