बुधवार, 28 अक्टूबर 2009

पालतू कुत्तों का कार्बन फ़ुट -प्रिंट कितना ज्यादा ......

हैरत में आ -जाइयेगा यह जानकर ,आपके पालतू डौगी (स्वान )का फ़ुट प्रिंट एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल से दोगुना ज्यादा रहता है ।
दो भवन निर्माताओं ने मिलकर एक किताब लिखी है -"टाइम तू ईट दा डॉग".आप दोनों न्युजिलेंद के रहने वालें हैं .आप की यह किताब कायम रहने लायक रहनी सहनी को रेखांकित करने वाली गाइड से कम नहीं है ।
आपने आपका स्वान (कुत्ता )कौन सी नसल का है क्या खाता पीता है -कितने हेक्टेर क्षेत्र से पैदा होगा यह खाद्य -इस सबका हिसाब किताब लगाकर आपके वफादार फरमा बरदार "दोगी "के कार्बन फ़ुट प्रिंट का जायजा लिया है ।
फॉर वील ड्राइव वीकल्स के बराबर ही कार्बन फ़ुट प्रिंट ठहरता है लार्ज दोग्स का ।
ब्रेंडा और रॉबर्ट वेळ यही निष्कर्ष निकाल्तें हैं .आप दोनों वेलिंग्तंस विक्टोरिया यूनिवर्सिटी में शोध छात्र हैं ।
लोगबाग स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स की प्रासंगिकता पर तो यह कहकर ऊंगली उठा देतें हैं ,ज्यादा कार्बन एमिशन पैदा करतें हैं यह वीकल लेकिन कद्दावर अल्शेसियन कुत्तों से पर्यावरण को होने वाली क्षति पर चुप्पी साध लेतें हैं ,जबकि स्वान ज्यादा कुसूरवार हैं ।
इससे तो मुर्गी -पालन भला ,वह अपने कार्बन फ़ुट प्रिंट्स की भरपाई अंड्डे देकर कर देती है जो हमारे खाद्य का हिस्सा हैं ,मुर्गी को आप पकाकर खा भी सकतें हैं ।
दोनों का सुझाव है -नार्थ ईस्ट (इंडिया )की तरह कुत्ते का मांस भी खाइए फ़िर भले ही शौक से पालिए स्वान ।
दोनों ने अनुमान लगाया है -एक औसत कदकाठी (मीडियम साइज़ )का स्वान एक साल में १६४ किलोग्रेम मांस तथा ९५ किलोग्रेम अनाज हज़म कर जाता है ।
एक किलोग्रेम चिकन पैदा करने के लिए ४३.३ वर्ग मीटर लैंड चाहिए .कुलमिलाकर एक स्वान कोसाल भर जिमाने (खिलाने -पिलाने )के लिए ओ.८४ हेक्टेर लैंड चाहिए .(एक हेक्टेर यानी १० ,००० वर्ग मीटर क्षेत्र ,१०० गुना १०० वर्ग मीटर क्षेत्र )।
जर्मन शेफर्ड जैसा भारी भरकम शरीर वाला कुत्ता १.१ हेक्टेर क्षेत्र से पैदा खाद्य हज़म कर जाएगा ।
एक टोयोटा लैंड क्रूज़र १० ,००० किलोमीटर चलने के बाद बामुश्किल ०.४१ हेक्तिअर फ़ुट प्रिंट पैदा करती है .जबकि इसे तैयार करने के लिए भी अलग सेजितनी एनर्जी चाहिए .,इसे भी आकलन में शामिल किया गया है ।
यूँ बिल्लियाँ भी एनर्जी गज्लार्स हैं जिनका फ़ुट प्रिंट आता है ०.१५ हेक्टेर .(वोल्क्स्वगें गोल्फ से थोडा कम ही है यह .).इसी प्रकार हेम्स्टर का कार्बन फ़ुट प्रिंट ०.०१४ हेक्टेर है (हाल्फ दी प्रिंट आफ ऐ प्लाज्मा टी वी .).

कोई टिप्पणी नहीं: