शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

ऊंची एडी के बाद फोल्डिंग "फ्लिप -फ्लॉप "चप्पलें देंगी पैरों को राहत .

ऊंची एडी की सेंडिल बोर्ड रूम्स में मेल शाव्निज्म (पुरुष प्रभुत्व ) का ज़वाब हैं या नहीं "हिंड फुट में शर्तिया दर्द " का साजो सामान ज़रूर हैं ,पेन्सिल हील्स (ऊंची -एडी सेंदिल्स )।
अलबत्ता फुत्विअर दिज़ईनर इस समस्या से वाकिफ हैं .ऑस्ट्रेलियाई डिजाइनरों ने फोल्डिंग -फ्लिप्फ्ल्पोस तैयार कर लियें हैं जो थके मांदे "स्तिलेत्तो -शोद फीट "(स्तिलेतू हील्स )को थोडी राहत देंगे ।
फ्लिप -फ्लोप्स ओपिन समर शूज़ को कहा जाता है जो रबर से तैयार किए जातें हैं विद ऐ वी शेप्ड बेंड एक्रोस दी फ्रंट तू होल्ड यूओर फीट ।
पेन्सिल हील्स हिंड फ़ुट को बेतरह थका देतीं हैं (फेशन स्टेटमेंट है साहिब पेन्सिल हील्स )जब की रबर की बनी ये जूतियाँ पैरों को पूरा आराम देतीं हैं ।
इन्हें आराम से फोल्ड करके हेंड बेग में रखा जा सकता है ।
अगले सप्ताह एक और जूती बाज़ार में उतारी जायेगी जिसका नाम होगा "फ्लिप्स्तर "यह भी सम्वाहीय (उठाऊ ,पोर्तेबिल ) ही होगी .(सौजंन्य ,सिडनी न्यूज़ )।
रबर सोल और सिल्क स्त्रेप्प्द "फ्लिप -फ्लोप्स " को बनाने में जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में थोंग्स कहा जाता है -पूरे ६ महीने लगें हैं .इनका डिजाइन बार्स और नाईट क्लब्स के एक व्यापक सर्वे (थ्री पेज सर्वे )के बाद तैयार किया गया है ।
इसके डिजाइन की प्रेरणा एक प्रतिष्टित दिज़ईनर को अपनी एक मित्रा (गर्ल फ्रेंड )से मिली .तब जब उसने पूरी रात पेन्सिल हील्स में एक क्लब में बिताने के बाद इसके कोर्ट में फरियाद की .(इश्क जो करादे सो कम )।
उसके पास भी "फ्लिप -फ्लोप्स "तो थे लेकिन फोल्डिंग नहीं थे ,बहुत ज्यादा जगह घेरते .थे ।
अब एक और अध्धय्यन में भी पता चला है -पेन्सिल हील्स पहनने वाली महिलायें हिंड फ़ुट पैन की शिकायत करतीं हैं .एक नहीं ,दो नहीं ६४ फीसद महिलायें एक सर्वे में ऐसी शिकायत करते देखी गई हैं -आर्थ्रैतिस की चपेट में भी इनके आने की संभावना बनी रहती है .मर्दों के जूते आम तौर पर आराम दायक होतें हैं ,इसीलियें जूतों के आकार प्रकार और डिजाइन का मर्दों में आर्थ्रा -इतिस से सम्बन्ध नहीं जोड़ा जा सका है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-टाइम्स आफ इंडिया ,अक्टूबर ९ ,२००९ ,पृष्ठ १९
प्रस्तुति :वीरेंद्र शर्मा .

कोई टिप्पणी नहीं: