सोमवार, 5 अक्तूबर 2009

सर्विक्स कैंसर की ही तरह इस रोग का टीका भी खतरनाक है .

यूनिवर्सिटी आफ मिस्सौरी कंसास के एक एक्सपर्ट डॉक्टर दिअने हार्पर के मुताबिक गर्भाशय गर्दन कैंसर का टीका इस रोग से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है .डॉक्टर दिअनेने ख़ुदभी इस टीके के विकाश में एक एहम किरदार निभाया है ।
आप के मुताबिक इस टीके की जितनी ज़ोरदार मार्किटिंग की गई है उतना खुलासा इसके अवांछित साइड इफेक्ट्स (दुष्प्रभावों )का नहीं किया गया है ।
आप इस दवा के क्लिनिकल ट्रायल्स के दौरान भी मौजूद रहें हैं आप ही के शब्दों में "इस विवादास्पद जेब" सर्वरिक्स "के खतरे उतने नहीं रहें हैं लेकिन जो हैं वह वास्तविक जोखिम है और रोग जितने ही घातक हो सकतें हैं ,बल्कि रोग पैदा हो जाने से भी बदतर लेदेकर यह टीका महिलाओं को कुछ ऐसी एब्नोर्मेलितिज़ से ज़रूर बचा ता है जो सर्विक्स कैंसर होने पर पैदा हो जातीं हैं ,लेकिन इनका फ़िर भी इलाज़ है ,जबकि दुष्प्रभाव ज्यादा खतरनाक जोखिम पूर्ण हैं ।।
कैंसर की रेट को भी यह टीका कम नहीं कर पायेगा .डेली एक्सप्रेस को एक संबोधन में दिअने ने अपनी यह आशंका रखी है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-"सर्विकल कैंसर जेब एज डेडली एज दी दीजीज़ (टाइम्स आफ इंडिया .अक्टूबर ५ ,२००९ ,पृष्ठ १५ )
प्रस्तुति :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ).

कोई टिप्पणी नहीं: