रविवार, 4 अक्तूबर 2009

कीचड स्नान क्या है ?

क्षमा करें यह होली के मौके पर किया जाने वाला लालू ब्रांड मड बाथ नहीं है -थीरा -पैतिक बाथ है ,जिसके कई चर्म रोगों में फायदे हैं .मड बाथ के तहत नियमित स्नान से पहले सारे शरीर पर कीचड मल लिया जाता है ।
जन विश्वाश है -मड बाथ से सोरियासिस जैसा चर्म रोग भी ठीक हो जाता है .(सोरिआसिस इज ऐ स्किन दीजीज़ मार्क्ड बाई स्केली रेड पेचिज़ )इजराइल का डेड सी मड बाथ के लिए मश -हूर है ,यहाँ दुनिया भर से पर्यटक पहुँचते है -हमारे भारत में भी कई नदी पोखर है -जनश्रुति के अनुसार यहाँ किया गया मड बाथ चमड़ी के रोगों से छुटकारा दिला सकता है .एक प्रकार की प्राकृत चिकित्सा है (बहर सूरत एक विज्ञान संचारक के नाते हम ऐसा नहीं मानते ,लेकिन किसी के विश्वाश पर हमें अविश्वाश भी क्यों हो ,विश्वाश एक धनात्मक मूल्य बोध है ।)
सन्दर्भ सामिग्री :-व्हाट इज मड बाथ ?(टाइम्स आफ इंडिया ,अक्टूबर ४ ,२००९ ,प्रिश्थ२४ -कालम ओपिन स्पेस .

कोई टिप्पणी नहीं: