शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009

खानदानी वजह भी होती हैं बेड ड्राइविंग की .....

यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफोर्निया इर्विन के विज्ञानियों ने स्टेवेंक्रेमर के नेत्रित्व में पता लगा या है -एक वेरिंत जीन ख़राब ड्राइविंग के लिए कुसूरवार है .एक ड्राविंग टेस्ट के दरमियान ऐसे ही लोगों का परिक्षण २० फीसद से भी ज्यादा ख़राब देखा गया ,ज्यादा गलतियां की इन लोगों ने ।
एक अनुमान के अनुसार तकरीबन ३० फीसद अमरीकियों में यही जीन है .यही वह लोग हैं जो लें न बहुत ज्यादा बद्लतें हैं .दे वीव इन एंड आउट ऑफ़ दा ट्रेफिक लेन्मोर ओफ़्तेन।
सीखे गुर भी ये लोग जल्दी भूल भूल जातें हैं वजह होती है ,दिमाग के अपेक्षया कमतर हिस्से का कोई भी नै टास्क सीखतें वक्त उद्दीप्त होना .,बरक्स उन लोगों के जिनमे इसी जीन का आम रूप मौजूद होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: