(गतांक से आगे ॥)
अपने अध्धययन में शोध छात्रों ने १५० सेल धारकों के मामले में पेल्विस (वस्ति -प्रदेश )के बाहरी घेरे की बोन डेन्सिटी का जायजा लिया .ये तमाम लोग अपनी बेल्ट से सेल फोन बांधे रहते थे ।
इनमे से १२२ लोग राइट साइड में तथा बाकी २८ लेफ्ट साइड में फोन बांधे रहते थे .कुल अवधि रहती थी औसतन ६ घंटा रोज़ ।
अस्थि घनत्व नापने के लिए एक्स -रे -एब्सोर्प -शियों -मीटरी टेक्नीक का स्तेमाल किया गया ।
ओस्टियो-पोरोसिस (जिसमे एक उम्र के बाद अस्थियों से बोन मॉस लोस होने लगता है )तथा अस्थियों के इतर रोगों में भी एक्स -रे -अवशोषण -मिति का ही स्तेमाल अस्थि घनत्व मापन में किया जाता है ।
सन्दर्भ सामिग्री :-वियरिंग यूओर सेल फोन ओं न हिप वीक्न्स पेल्विक बोनस(टाईम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर ३१ .,२००९ ,पृष्ठ २१ )
प्रस्तुति :-वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई )
शनिवार, 31 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें