मंगलवार, 20 अक्टूबर 2009

काफी के प्याले में "न्यूट्री -कास्मेटिक्स "-विज्ञापन जगत का नया फंडा

सिंगापुर के बाज़ार में इन दिनों एक ऐसी "इंस्टेंट काफी "उतारी गई है जिसमे बहुचर्चित "न्यूट्री -कास्मेटिक्स "का एक मुख्य घटक कोलाजन शामिल किया गया है ।
न्युत्रिकास्मेतिक्स को ना सिर्फ़ आपकी आंखों ,केशराशि त्वचा और आपकी खूबसूरती के लिए बढिया बतलाया गया कुलमिलाकर आपकी शख्सियत को चार चाँद लगाने वाला भी इसीलियें इनदिनों "न्यूट्री कास्मेटिक्स "का बारहा ज़िक्र किया जाता है ।
खाने की चीज़ों से लेकर ड्रिंक्स तक आज न्यूट्री -कास्मेटिक्स का ही बोलबाला है -ऐसे में हरदिल अज़ीज़ काफी कैसे इसके हल्ले से बचती ।
बतलाया गया है -काफ़ी का एक प्याला आपके चेहरे को दर्शनीय बना सकता है -बशर्ते आप "कोलाजन युक्त काफी "का नियमित सेवन करें ।
बेशक विज्ञान इस तरह के दावों पर अपनी मोहर नहीं लगाता -लेकिन साहिब -विज्ञापनी चकाचौंध में विज्ञान के खरीदार हैं कितने ?
विज्ञान तो साफ़ लफ्जों में कहता है -कोलाजन जो एक प्रोटीन ही है -हमारी अंतडियों में पहुंचकर जो साधारण घटकों में टूट जाता है और मल के साथ निष्कासित हो जाता है (ईट
इज ब्रोकिन डाउन बाई दा गट बिफोर बीइंग एक्स्क्रेतेद )।
ऐसे में जनाब त्वचा की चमक (ग्लो )कैसे पाइयेगा ?
बेशक कोलाजन एक इलास्टिक (प्रत्त्या स्तिथ पदार्थ है ,एक इलास्टिक मैटिरियल है )जो त्वचा की शेप को बनाए रखने में मददगार है -कास्मेटिक सर्जन इसका स्तेमाल एक फिल्लर के बतौर करतें हैं ,बहुप्रचारित (हां -इप्द )एंटी -रिंकल क्रीम्स का यह एक घटक मात्र है -खुदा नहीं है -जो उम्र के निशानों को मिटा देगा .आगे मर्जी आपकी ?
सन्दर्भ सामिग्री :-नाओ इंस्टेंटफेस लिफ्ट विद ऐ कप आफ काफ़ी (टाईम्स ऑफ़ इंडिया ,अक्टूबर २० ,२००९ )

कोई टिप्पणी नहीं: