बुधवार, 21 अक्टूबर 2009

बोवेल कैंसर की शिनाख्त (अर्ली -डायग्नोसिस )के लिए -विर्च्युअल कोलोनोस्कोपी .

अंतडियों के कैंसर के शुरूआती चरण में ही निदान के लिए अब एक आसान सी तरकीब (नॉन -इनवेसिव ,आसान परिक्षण )वर्च्युअल -कोलोनोस्कोपी ईजाद की गई है -जिसके तहत शरीर के बाहर से ही शरीर में ताकझाँक के लिए विभिन्न दिशाओं से अंतडियों का एक्स -रे उतारा जा सकेगा .कम्प्युत्रिकृत तोमोग्रेफी के ज़रिये अंतडियों की त्रि -आयामी तस्वीर उतारी जा सकेगी ।
बस मरीज़ को ४८ घंटे की फास्टिंग करनी होगी एक एक विरेचक (पेट साफ़ करने के लिए एक पावरफुल लेक्सेतिव लेना होगा ।
अलबत्ता इस रोग्नैदानिक परिक्षण में मात्र ५ मिनिट लगेंगें ।
सन्दर्भ सामिग्री :टेस्ट दितेकेट्स बोवेल कैंसर फ्रॉम आउट -साइड :(टाइम्स आफ इंडिया .अक्टूबर ,१९ ,२००९ ,पृष्ठ १३ )
प्रस्तुति :वीरेंद्र शर्मा (वीरुभाई ).

कोई टिप्पणी नहीं: