जिस तरह ऊर्जा उत्पादन के मामले में "फ्यूज़न एनेर्जी "एक अप्राप्य चीज़ रही है वैसे ही रेडियो -खगोल विज्ञानियों ,साइंसदानों के लिए डार्क मेटर"होली ग्रेल "की तरह रहा है .गत ८० सालों से यह अंध पदार्थ न्यूट्रिनो की तरह हाथ ना आने वाली सोने की मछली सा रहा है ।
ग्रह विज्ञानियों को अब यह आभास मुखर हो रहा है ,शायद उन्हें "डार्क मेटर "की एक झलक मिल ही गई है .इस प्रतीति का आधार वह "दो हिट्स "बन रहें हैं ,जो एक पार्टिकल -डिटेक्टरमें दर्ज हुएँ हैं .यह कण टोहकक्रायोजेनिक डार्क मेटर सर्च २ में रखा हुआ है ,जो खुद ज़मीन के २००० फीट नीचे है .इसे सौदान आयरन माइंस ,मिन्नेसोतामें भूमि के नीचे तकरीबन आधे मील के गिर्द समायोजित किया गया है ।
कण टोहक में जब कोई क्षण जीवी कण दाखिल होता है ,अपनी जीवन लीला भुगताने से पहले अपनी ऊंगलियों के निशाँ छोड़ जाता है ।
ये निशाँ (दोनों हिट्स )वीकली इन्तेरेक्तिंग मेस्सिव पार्तिकिल्स सदृश्य ही हैं ।
विम्प्स (वीकली -इन्ते -रेक्तिंग -मेस्सिव पार्तिकिल्स )को साइंसदान (भौतिकी विद ) संदर्भित डार्क मेटर का आवश्यक घटक मानतें हैं .समझा जाता है ,सृष्टि का तीन चौथाई हिस्सा जो अगम -अगोचर ,आदिनांक अद्रश्य ही बना हुआ है ,इन्हीं विम्प्स का बना है ।
रेडियो -खगोल विज्ञान एक प्रेक्ष्नीय (ओब्ज़र्वेश्नल साइंस )विज्ञान हैं ,जहां प्रेक्षणों के आधार पर निष्कर्ष निकाले जातें हैं .पता चला ,निहारिकाओं (गेलेसीज़ )के घूर्रण गति में ,रोटेशन या स्पिन में निहारिकाओं के समूह में समायोजित होने में एक असामान्य व्यवहार दिखलाई देता है .यह सब डार्क मेटर की ही अदृश्य लीला है ,जिसने निहारिकाओं के उद्भव और विकास में एक एहम भूमिका निभाई है .विज्ञानियों के लिए यह होली ग्रेल की मानिंद रहा है डार्क मेटर .गेलेसीज़ के स्पिन में एक एब्नोर्मलिती इसी अंध पदार्थ की वजह से दिखलाई देती रही है ।
विम्प्स :एक परिकल्पनात्मक (हाइपो ठेतिकल ) नान बेरियोनिक सब -एटोमिक पार्तिकिल है जिसकी अवधारणा डार्क मेटर की व्याख्या के लिए ही प्रस्तुत की गई है .विम्प्स का विस्तार है :वीकली -इन्तेरेक्तिंग -मेस्सिव -पार्तिकिल्स .नेयुत्रोंन और प्रोतोंस से भारी कणों को बेरियोंस (बेरियोज्ज़ यानी भारी ) कहा जाता है .कितने अव -पर्मानुविक कण परमाणु अपने छोटे से कलेवर छिपाए हुए है ,अभी अनुमेय ही बना हुआ है .
शनिवार, 13 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
आपका ब्लॉग पसंद आया ...फुर्सत से पढूंगी...फिर प्रतिक्रिया दी जाएगी .
एक टिप्पणी भेजें