रविवार, 14 फ़रवरी 2010
सूर्य और चन्द्र ग्रहण से तालुक रखने वाला "सरोस साइकिल "क्या है ?
एक सरोस साइकिल ६५८५.३२ दिवस के बराबर होता है .यानि तकरीबन १८ साल ११ दिन और ८ घंटा होती है इसकी अवधि .इस अवधि के बाद सूर्य और चन्द्र ग्रहणों की एक सिक्युवेंस में पुनर -आवृत्ति होती है .कहतें हैं प्राचीनबेबीलोनियन सभ्यता के स्तम्भ खगोलविद चल्देंस ने "सरोस साइकिल का पता लगाया था अपने प्रेक्षणों और विश्लेषण से .इस चक्र के आधार पर सन और मून के आइदेंतिकल एक्लिप्सिस की भविष्यवाणी (प्रागुक्ति )की जासकती है .अलबत्ता इसका पीरियड सम्पूर्ण दिवसीय नहीं है (६५८५.३२ दिवस के बाद इसकी पुनर -आवृत्ति होती है ).यही इसका पेचीलापन है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें