पी नट एलर्जी केंन बी क्योर्ड इन थ्री ईयर्स " शीर्षक से टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,२३ फरवरी अंक में प्रकाशित स्वास्थ्य समाचार एलर्जी के रोगियों को एक उम्मीद देता है .अब तक एलार्जीज़ को लाइलाज ही समझा जाता रहा है ।
ब्रितानी विज्ञानियों के हाथ एक नया इलाज़ आ गया प्रतीत होता है .जिससे खतरनाक पी नट एलार्जीज़ से तीन सालों में छुटकारा मिल सकता है .लाखों लाख लोग एलार्जीज़ से आजिज़ आ चुके हैं .लगता है अब इनका दुःख दूर किया जा सकेगा ।
अद्देंब्रूकेस अस्पताल केम्ब्रिज के रिसर्चरों ने २१ बच्चों को पी नट एलर्जी से निजात दिलवाने का दावा किया है .इन नौनिहालों को "पी नट फ्लोर "की बहुत कम खुराख दी गई ताकि मूंग फली (चीनीया बादाम ,पी नट ) के प्रति रोग प्रति रोध संस्थान एक प्रति रोध खडा कर सके .इम्युनिटी डिवेलप कर सके पी नट के प्रति धीरे धीरे .
बुधवार, 24 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें