साइंस ऑफ़ हार्ट ,प्रेम का रसायन शास्त्र कहीं ना कहीं हमारे शरीर -प्रतिरक्षा तंत्र के मिजाज़ से जुड़ा है .देह का अपना रस रूप और गंध है .अब पता चला है ,जिन औरत मर्दों के इम्यून -सिस्टम जुदा हैं उनमे प्रबल और टिकाऊ आकर्षण पैदा हो सकता है .इसीलियें अब साइंस दानों ने जेनेटिक -मार्कर्स के ज़रिये टिकाऊ प्रेम और रोमांस की शिनाख्त कैसे की जाए इस एवज साइंटिफिक मेच .कोम के ज़रिये जीवन साथी की तलाश को ज्यादा भरोसे मंद होने की तरकीब बत्लादी है .अपना और अपने भावी साथी का जीन -पत्रा (जीन चिठ्ठा ),जेनेटिक मार्कर्स समेत बनवाइए ।
पता चला है औरतें उस मर्द पर रीझतीं हैं जिसका रोग -प्रति -रक्षा तंत्र उसके अपने इम्यून सिस्टम से अलग किस्म का है ,उसी के शरीर की गंध उसे विमोहित करती है .इस एवज बाकायदा वेब -साइटें हैं .बातार्ज़ जीवन साथी .कोम ।
आज के सन्दर्भ में जेनेटिक मेच -मेकिंग जबकि लोग साफ़ साफ़ खानदानी और मनो -रोगों को छिपा जातें हैं ,और भी ज्यादा ज़रूरी है .स्वास्थ्य -जांच भी शादी से पहले करवा लीजिये .फिर पछताए होऔत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत ।
ना सही जेनेटिक मेच मेकिंग ,सीधे सच्चे प्रेम की तलाश एक एग्ज़ेक्त साइंस .साइंस तो है .इसे भी आजमाइए .डेटिंग -वेब साइट्स मौजूद हैं .खर पतवार संबंधों से निकाल फेंकिये -विवाह पूर्व .बाद -विवाह मुमकिन नहीं होगा ।
हर आदमी की एक पर्सनालिटी करेक्टर स्टिक्स (बायलोजिकल मार्कर्स )होती है .इन्हें मालूम करके आप रोमांटिक रिलेशन बना सकतें हैं .विज्ञानियों ने पता लगाया है नेट -फिक्सिंग की है लव की ,औरतें उसी पर मरतीं हैं जिसका जीन नक्शा ,इम्यून सिस्टम जुदा है ,मानस -गंध जुदा है .
सोमवार, 8 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें