ब्रिटेन और डेनमार्क के साइंस दानों ने पता लगाया है ,कैंसर मरीजों की जीवन अवधि विटामिन -कोकटेल नियमित लेने से पांच माह या और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।
डेनमार्क में इन दोनों देशों के शोध छात्रों (रिसर्चरों ने )स्तन (ब्रेस्ट कैंसर )लंग (फेफड़ों का कैंसर )तथा बड़ी आंतके कैंसर के अलावा अन्य कैंसरों के मरीजों का बरसों रिकार्ड रखा है .विटामिन सम्पूरण देते रहने से इनकी जीवन अवधि औसतन पांच माह तक बढाई जा सकी .यह रोग की आखिरी अवस्था में चले आये थे .ले देकर इन्हें एक साल और ज़िंदा रखा जा सकता था लेकिन पांच में से तीन मरीज़ पांच माह या और भी ज्यादा मोहलत पा गए .इन्हें विटामिन कोकटेल दिया जा रहा था .
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें