एक अमरीकी साइंसदान ने नकली स्टेम सेल बैंक्स के माया जाल से बचे रहने की हिदायत दी है .कुछ लोग अपने लाडले के अम्बैलिकल कोर्ड से स्टेम सेल्स लेकर इन बेंकों में भविष्य के स्वास्थ्य बीमा के बतौर रखवा रहें हैं ,भारी खर्च उठाकर ।
समझा जाता है इन कलम कोशिकाओं से वक्त ज़रुरत के मुताबिक़ भविष्य में मन वांच्छित अंग प्रत्यारोप के लियें तैयार किये जा सकेंगें .स्व -जातीय अंग को हमारा "इम्यून सिस्टम ",रोग प्रति रक्षा प्रणाली सहज ही अपना लेती है .इसके रिजेक्शन (प्रति -रक्षा तंत्र द्वारा बहिष्करण का ख़तरा नहीं रहता है )।
इसलियें स्टेम सेल्स बैंक्स विक्सित देशों में दिनानुदिन लोकपिर्य हो रहें हैं .लेकिन यहाँ भी जाल साजी है ,नकली गैर प्रामाणिक स्टेम सेल बेंक काम कर रहें हैं .जन मानस से भारी रकम वसूल कर यह चांदी काट रहें है ।थाईलैंड में एक स्टेम सेल बेंक ३६०० डॉलर्स वसूल रहा है .माँ बाप इसे स्वास्थ्य बीमा समझ कर खर्चा उठा रहें हैं ।
बकौल इरविंग वेइस्स्मन (स्टेफोर्ड यूनिवर्सिटी केलिफोर्निया से सम्बद्ध )कितने ही स्टेम सेल बेंक धोखा धडी से पैसा कमा रहें हैं .यह दुर्भाग्य पूर्ण है ।
सन्दर्भ सामिग्री :साइंटिस्ट्स वार्न ऑफ़ फ्रोड स्टेम सेल बैंक्स (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २२ ,२०१० )
मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें