बुधवार, 24 फ़रवरी 2010

बुढापे तक दिमागी दुरुस्ती के लिए "ओअट एक्सट्रेक्ट "

ओअट एक्सट्रेक्ट खासकर वाइल्ड ग्रीन ओअट्स (हरी जै का सार ) जैव -तौर पर तेजतर्रार (बायोएक्तिव ) पुष्टिकर तत्व है जो दिमाग को रक्त की आपूर्ति में सुधार करने में समर्थ हो सकता है ,दिमाग को पूरी रक्त आपूर्ति अटेंशन और कंसेन्ट्रेशन को बुढापे में भी बनाए रखने में सहायक हो सकता है ।
इसका मतलब यह हुआ ओअट एक्सट्रेक्ट दिमागी क्षमता को बुढापे में भी दुरूस्त बनाए रखने में मदद गार सिद्ध हो सकता है .यही सार है एक अभिनव अध्धय्यन का जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया के माहिरों ने आगे बढाया है .बहर सूरत यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथ ऑस्ट्रेलिया के माहिर अभी बुढापें में इससे होने वाले लाभ की और जांच कर रहें हैं ।
यु एस ए स्कूल ऑफ़ साइकोलोजी के जनेत ब्र्याँ के शब्दों में "वाइल्ड ग्रीन ओअट्स कन्टेन बायो एक्टिव न्युत्रियेंट्स विच में असिस्ट इन इम्प्रूविंग ब्लड फ्लो इन दी ब्रेन ,विच इन टर्न में हेल्प विद अटेंशन एंड कंसेन्ट्रेशन "

कोई टिप्पणी नहीं: