मंगलवार, 23 फ़रवरी 2010

फ्यूज़न पावर के विकाश का आधार तैयार .......

ब्रितानी साइंस दानों ने २०३० तक फ्यूज़न पावर प्लांट खडा करने का मंसूबा बना लिया है .इसकी नींव डाली जा रही है रिसर्च कोंसिल यू के द्वारा .यही वह परिषद् है जो ब्रिटेन द्वारा साइंस और टेक्नोलोजी पर किये गए खर्च की निगरानी रखती है .बकौल इस परिषद् के इस स्वच्छ कार्बन मुक्त ऊर्जा स्रोत के रास्ते में आने वाली आरंभिक बाधाओं पर पार पा ली गई है .और इसी के साथ ब्रिटेन एक बीस साला रिसर्च और कंस्ट्रक्शन प्रोग्रेम में जुट गया है ।
यह "हिपर प्रोजेक्ट "ऑक्सफोर्ड शायर के "दिद्कोट "में खडा किया जाएगा .फ्यूज़न एनर्जी "फ्यूचर ग्लोबल एनर्जी "सिस्टम में बेहिसाब ऊर्जा झोंक सकता है .असीम संभावनाएं छिपाए है "संगलन /संलयन ऊर्जा "यह वही फ्यूज़न रिएक्शन है जो सूरज के गर्भ प्रदेश में पिछले ४.५ अरब वर्ष से चल रही है .सूरज की संगलन भट्टी में हाई -द्रोजन ईंधन के रूप में जलने लगती है .इस प्रकिर्या में अथाह ऊर्जा मुक्त होती है तापीय और दृश्य अदृश्य प्रकाश के रूप में .इलेक्त्रों और प्रोटोन कण भी मुक्त होतें हैं जो सौर पवनों के रूप में हमारी पृथ्वी के मेग्नेतो स्फियर में प्रवेश करके विचलित होते रहतें हैं ।
गौर तलब है ब्रितानी कोंसिल अमरीका की इग्नीशन फेसिलिटी का अनुसरण कर रही है .अमरिकास इग्नीशन फेसिलिटी केलिफोर्निया में काम कर रही है .इसका विकाश लेज़र फ्यूज़न के सिद्धांत को समझाना रहा है .इसमें एक साथ १९२ जाइंट लेज़र्स को समायोजित किया गया है .इसके ज़रिये ५०० ट्रिलियन वाट शक्ति पैदा की जा सकती है .यह अमरीकी नेशनल ग्रिड पावर से १००० गुना ज्यादा है .अलबत्ता यह शक्ति अल्पकालपलांश के लियें ही पैदा की जा सकी है ।
इस ऊर्जा को एक फ्रोजिन ह्य्द्रोजन पैलत पर फोकस किया जाएगा .देखते ही देखते यह पैलत१० करोड़ सेल्सियस तक गर्म हो जाएगा .यह तापमान हाई द्रोजन के इग्नीशन टेम्प्रेचर से बहुत ज्यादा है जिस पर यह गैस ईंधन की तरह जलने लगती है .इस प्रक्रिया में कई चरणों में हीलियम गैस के साथ विशाल मात्र में ऊर्जा मुक्त होती है .हम भी सांस रोके देख रहें है आस लगाए बैठें हैं "नेशनल इग्नीशन फेसिलिटी ,यू एस )"की कामयाबी की .यह एक विधायक क्षण है जिसने फ्यूज़न पावर के विकाश की बुनियाद रख दी है ।
सन्दर्भ सामिग्री :वर्ड्स फस्ट एन -फ्यूज़न प्लांट तूबी रेडी इन २० ईयर्स .(टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २२ ,२०१० )
प्रोजेक्ट

कोई टिप्पणी नहीं: