सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

ग्यानी होतें हैं बिल्ली पालक कुत्ते वालों से ...

नानी कहा करती थी ,बिल्ली शेर की मौसी होती है ,शेर को तमाम दावपेच उसी ने सिखाये हैं .एक दिन शेर ने पूछा :मौसी ट्रेनिग खत्म ."हाँ "ज़वाब मिला .शेर बिल्ली को खाने के लिए दौड़ा ।
यह क्या बिल्ली तो पेड़ पर चढ़ गई .शेर टापता रह गया .बिल्ली ने शेर को यह आखिरी दाव इसीलिए तो नहीं सिखाया था .अब विज्ञानियों ने पता लगाया है ना सिर्फ बिल्ली कुत्तों से ज्यादा चालाक होती है ,बिल्ली मालिक भी (केट ओनार्ज़ )भी कुत्ते वालों के बरक्स ज्यादा बुद्धिमान (ज्ञानी )होतें हैं ।
कुत्ते को एक स्ट्रक्चर्ड रूटीन में रखना पड़ता है ,सैर के लिए ले जाना पड़ता है .बिल्ली के संग ऐसा कोई लफडा नहीं है .थोड़ा सा संग साथ आदमी का उसकी तसल्ली करदेता है ।
यह पता लगा या है ,ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के साइंस दानों ने २९८० पेट ओनार्ज़ पर संपन्न एक अध्धय्यन के बाद .

कोई टिप्पणी नहीं: