सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

एग टाइमर ब्लड टेस्ट क्या है ?

कन्सेप्शन स्पेसलिस्ट (गर्भाधान के माहिर ) पीटर इल्लिंग्वार्थ ने ऑस्ट्रेलियाई रिसर्चरों के साथ मिलकर एक ऐसा ब्लड टेस्ट इजाद किया है जोएक ख़ास फर्टिलिटी हारमोन (गर्भाधान हारमोन )का स्तर नाप कर यह बता सकता है ,एक औरत के अंडाशय (ओवरीज़ )से कितने ओवम बाहर आ सकतें हैं प्रति माह यानी उसके गर्भ धारण की संभावना की प्रागुक्ति (भविष्य वाणी )की जा सकती है ।गर्भाधान से पहले ही .
ज़ाहिर है परिवार नियोजन और फर्टिलिटी उपचार में इससे बड़ी मदद मिलेगी .खासकर उन युवतियों की शिनाख्त वक्त रहते की जा सकेगी जिनकी आगे चलकर गर्भ धारण की संभावना क्षीण हो सकती है .यह कहना है "इनवीट्रो -फ़र्तिलाइज़ेशन, ऑस्ट्रेलिया, "के निदेशक महोदय का ।
इतना ही नहीं उन महिलाओं की शिनाख्त भी की जा सकेगी जिनके वक्त से पहले रजस्वला होने (मीनोपाज़ से गुजरने की जोखिम मुह बाए खड़ी है ।)
यह भी पता लगाया जा सकेगा उसकी ओवरीज़ में कुल कितने ह्यूमेन एग बकाया हैं .अब उसकी मर्ज़ी है वह प्राकिर्तिक तौर पर कन्सेप्शन (गर्भवती होने का इंतज़ार करे या फिर इनवीट्रो फर्तिलाज़ेशन को अपनाए ).फर्टिलिटी तीत्मेंट के बारे में ऐसा होने पर सही वक्त पर सही कदम उठाये जा सकेंगे ।
एंटी -म्युलेरियांन हारमोन टेस्ट का फायदा खासकर उन महिलाओं को मिलेगा जो कैंसर या फिर एन्दोमित्रियोसिस चिकित्सा करवा चुकीं हैं या फिर जिनकी ओवेरियन शल्य चिकित्सा किसी भी वजह से हो चुकी है .टेस्ट की कीमत मात्र ५८ डॉलर्स है .वक्त गुजरने के बाद इनवीट्रो -फ़र्तिलाइज़ेशन चिकित्सा ना सिर्फ महंगी सिद्ध होती है निष्फल भी जाती है ।
जन्म के वक्त एक महिला जन्मना तकरीबन अपनी दोनों ओवरीज़ मेंकुल दो लाख तक ह्यूमेन एग लिए आती है .इनका क्षरण प्रति माह कभी भी मेनोपाज आते आते होता रहता है .एक बीस साल की युवती औसतन २ लाख ह्यूमेन एग अपने अंडाशय में छिपाए रहती है .थर्तीज़ में प्रवेश करने पर यह घटकर एक लाख तथा ४० के पार २००० रह जाती है .संदर्भित रक्त जांच इन्हीं एग्स का जायजा लेती है ।इंडो मित्रियोसिस क्या है ?यह एक ऐसी रोगावस्था है जिसमे म्यूकस मेम्ब्रेन (स्लेश्मल झिल्ली )जो आमतौर पर वोम्ब के अस्तर के रूप में ही मौजूद होती है ,वह अंडाशय और अन्यत्र भी काम करने लगती है .एन्दोमित्रियोसिस इज अ मेडिकल कंडीशन इन विच दी म्यूकस मेम्ब्रेन (एन्दोमित्रीयम )देत नॉर्मली लाइंस ओनली दी वोम्ब इज प्रेजेंट एंड फंक्शनिंग इंडी ओवरीज़ आर एल्स वेयर इंडी बॉडी .
सन्दर्भ सामिग्री :बायलोजिकल क्लोक टिकिंग ?"एग टाइमर "तूअलर्ट वोमेन ,ब्लड टेस्ट तू चेक हारमोन लेविल कूद शेक अप फर्टिलिटी ट्रीटमेंट (टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,फरवरी २२ ,२०१० )

कोई टिप्पणी नहीं: