रविवार, 14 फ़रवरी 2010
एटमी छाता क्या है ?
न्यूक्लीयर अम्ब्रेला क्या है ,कैसे काम करता है ?जब अमरीका और सोवियत संघ के बीच तनाव पसरा रहता था (कोल्ड वार पीरियड )उस दौर में अमरीका ने उत्तरी एटलान्टिक ट्रीटी ओर्गेनाइज़ेशन के तहत ,अपने मित्र राष्टों यथा जापान ,साउथ कोरिया ,तथा ऑस्ट्रेलिया को आश्वस्त किया था ,उन पर हमला होने की स्तिथि में उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी अमरीका की होगी ,वह उन्हें एक न्यूक्लियर अम्ब्रेला देगा ताकि एटमी हमले से उनकी हिफाज़त की जा सके .इस एवाज़ अमरीका ने इन मित्र देशों की चौहद्दी में एटमी असला (एटमी मिज़ैल्स आदि )तैनात कर दी थीं .यही एटमी छाता है .न्यूक्लियर अम्ब्रेला है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणी:
एक ज़माने बाद याद ताज़ा कराने के लिए आभार.
एक टिप्पणी भेजें