The boy who has eaten his own bedroom
वह छ :साला ब्रितानी बालक एक बिरले ही रोग से ग्रस्त है .इस रोग में व्यक्ति अधाधुंध
,विवेकहीन होकर दीवारों से उतरा पेंट ,दीवारों पे लगे पर्दे ,क्ले चिप्स ,दीवारों से उतरे पेंट के चिप्पड़ (चिकनी
चिपकने वाली मिट्टी जो पकाने पर कड़ी हो जाती है ),प्लास्टर ,धूल ,कंकड़ आदि चाव से खाने लगता है .एक
तरह की ललक क्या विवशता ही हो जाती है ऐसे अ-खाद्यों पर हाथ साफ़ करते चले जाने की इस मर्ज़ में .यह
बालक अपना पहला वाला बेड रूम ,फर्नीचर (कारपेट ,कालीन ,कमरे की दीवारें आदि )चट कर चुका है .जन
हितकारी संस्थाओं,कुछ नाम चीन व्यक्तियों और अन्य अनेक सहृदय लोगों ने राशि जुटाकर इसके मकान में
एक
अलग से एनेक्स (एक्सटेंशन ,उपभवन )बनवाया है यह ऐसे पदार्थों से तैयार किया गया है जिन्हें कुतरके खाना
मुमकिन ही नहीं हैं .इसके दांत इस उपभवन सामग्री का कुछ नहीं बिगाड़ पाते हैं .इसकी दीवारें गेंद से दो लोगों
द्वारा खेले जाने वाले खेल स्क्वाश कोर्ट की तरह निर्मित की गईं हैं .फर्नीचर ऐसा है जिसमें यह दांत नहीं गड़ा
सकता ,slanted window sills stop him from climbing .उपभवन में एक क्लोज़ सर्किट
कैमरा भी लगाया गया जो इसकी ललक पे नजर रखता है .यह बच्चा कागज़ और काई (Moss)तक खाता रहा है .
36,000 पोंड खर्च हुआ है इसके अभिनव प्रोद्योगिकी से तैयार उपभवन पर .ख़ास इसके लिए तैयार किए गए बेड
रूम पर .
इस विकार को PICA कहा जाता है .इस मर्ज़ में कौन कब क्या खाने लगे इसका कोई निश्चय नहीं .इस बालक
की भी यही नियति है .यह बालक आत्मविमोह (ऑटिज्म )से भी ग्रस्त है .संभाषण नहीं कर सकता यह .कब क्या
खाने के लिए यह उतावला हो जाए कोई नहीं जानता .ऐसा है इसका ओबसेसन .
The boy who has eaten his own bedroom: Mother of Zach, 6, seeking funding to safe-proof room because rare disorder means he can't stop eating plaste
r
Read more: http://www.dailymail.co.uk/news/article-2177162/Pica-Disorder-Zach-Tahir-5-suffers-rare-disorder-meaning-resist-eating-inedible-objects.html#ixzz2LWvc2Tqt
Follow us: @MailOnline on Twitter | DailyMail on Facebook
4 टिप्पणियां:
अजीब मर्ज-
सारे विश्व की शुभकामनायें -
शीघ्र स्वस्थ हो बच्चा -
सर पहली बार सुना है इस मर्ज के बारे में आपसे, बहुत ही अजीबो ग़रीब बात है, बालक शीघ्र स्वस्थ हो जाए शुभकामनायें.
अजब गजब अजूबे ...
बड़ा खतरनाक लड़का है..
एक टिप्पणी भेजें