सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

पढ़ाकू बच्चों का संग साथ कुशाग्र बनाता है बच्चों को-साथ में सेहतनामा पढ़िए

सेहतनामा 

(१ )खून साफ़ करती है मूली .इसे एक बेहतरीन Detoxifier,शरीर से विषाक्त अवांच्छित पदार्थ निकालने में मदद गार समझा जाता है .

(२)जो लोग रोज़ नाश्ता करते हैं उनके ध्यान लगाने की अवधि ,अटेंशन स्पेन में इजाफा हो जाता है .दिन भर इनका ऊर्जा स्तर ,दम ख़म भी बना रहता है .

(३)DRIVING WITH A COLD IS LIKE DRUNKEN DRIVING 

Driving when you feel groggy with a heavy cold can be as hazardous as drunken driving ,because of slow reaction times, says a study.The study shows that alertness was reduced by a third in cold sufferers and the effects did not seem to be altered by the severity of the cold .

सर्दी जुकाम की चपेट में आने पर जब बदन गिरा गिरा सा रहता हो ,आप बीमार बीमार सा महसूस करते हों ,गाड़ी चलाने के खतरे वैसे ही पैदा हो जातें हैं जैसे शराब पीने  के बाद गाड़ी  चलाने पे हो जातें हैं . जागरूकता के स्तर और चेतन्य चौकस बने रहने में एक तिहाई की गिरावट आ जाती है अध्ययनों से यह पुष्ट हुआ है .

(४)Fish oil ,aspirin can cure arthritis

A combination of fish oil and aspirin could be the key to beating a host of devastating chronic diseases including arthritis , a new breakthrough study has found.Researchers found that the two work together to combat the inflammation responsible for a host of illness ,including heart disease ,cancer and arthritis.

मच्छी का तेल और एस्पिरिन दोनों का योग एक दम से तबाही लाने वाले चंद रोगों में यथा दिल की बीमारी ,कैंसर ,तथा आर्थराइटिस जैसे रोगों में रोगों की पूर्व अवस्था  इन्फ्लेमेशन से पार पाने ,मुकाबला करने में जादुई साबित होता है .

पढ़ाकू बच्चों का संग साथ कुशाग्र बनाता है बच्चों को

(५ )अंग्रेजी का मुहावरा है जिसका तर्जुमा (हिंदी अनुवाद )कुछ यूं है 

:आदमी 

को उसकी सोहबत से जाना है ,उन किताबों  की मार्फ़त जाना जाता जो 

उसने पढ़ी हैं .हमारा रिकार्ड रहा है हमारे तमाम मित्र हमसे बेहतर रहें हैं 

हर क्षेत्र में  उनके संग का रंग कुछ न कुछ हम पर भी चढ़ा होगा .अब 

यही बात साइंसदान कह रहें हैं अपनी आजमाइशों के आलोक में .

आपके बच्चे को संग साथ यदि अपने से अकादमिक तौर पर बेहतर 

बच्चों का मिलेगा तब आपका बच्चा भी अकादमिक तौर पर आगे 

आयेगा .अपने प्रज्ञासंपन्न ,हुनरमंद हमउम्रों का रंग  उस पर भी चढ़ेगा 

.इसीलिए बहुत एहम होने चाहिए माँ बाप के लिए बच्चे के यार दोस्त 

सहपाठी ,हमजोली .उन्हें जानना चाहिए किन बच्चों के संग उसकी दांत 

काटी रोटी है .पढ़ाकू बच्चों का संग साथ कुशाग्र बनाता है बच्चों को . 

Intelligent friends can make children smarter 

Children who hang out with like -minded academic achievers are smarter as it boosts their brainpower , a new study claims .Parents need to understand their children's friends have more of an impact on their attitude to study than they think ,child psychologist Dr Michael Carr -Gregg said ."You are who you hang out with .If you have an average kid and they associate with others who love learning and going to school ,that will definitely become contagious ,"the Daily Telegraph quoted Carr -Gregg assaying .He said academic children would even go to the extreme of pretending to be dumb in order to fit in with their friends.

सन्दर्भ -सामिग्री :-SHORT CUTS /THE TIMES OF INDIA ,MUMBAI ,FEBRUARY 25,2013,P15 

साथ में सेहतनामा पढ़िए 


5 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

अनुभव भी यही कहता है-
आभार भाई जी ||

shalini rastogi ने कहा…

आपसे बिल्कुल सहमत हूँ डॉ. साहब... कितने ही बच्चों को सोहबत के असर से रंग बदलते देखा है... कहते हैं ना.... खरबूजे को देख के खरबूजा रंग बदलता है ..

राहुल ने कहा…

ekdam sahi kaha aapne ...

Anupama Tripathi ने कहा…

अच्छी जानकारी ...आभार ।

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

बहुत उपयोगी तथ्य..