रविवार, 24 फ़रवरी 2013

Caffeine to blame for tiny babies

Caffeine to blame for tiny babies

(THE TIMES OF INDIA,MUMBAI,FEBRUARY20,2013,P19)

भावी गर्भवती महिलाओं (माताओं )के लिए भारतीय चिकित्सा 

अनुसंधान परिषद को जल्दी ही एल्कोहल रहित बुलबुले दार पेयों (फिजी 

ड्रिंक्स )और 

केफीन युक्त अन्य पेयों कोफी आदि पेयों के गर्भावस्था में   सेवन के 

मुताल्लिक  हिदायतें 

प्रसारित करनी होंगी .फिलवक्त विश्वस्वास्थ्य संगठन इन पेयों से 

प्राप्त कुल केफीन की मात्रा की सीमा ३० ० मिलीग्राम प्रतिदिन तय 

किये है .लेकिन कई  देशों में यह थ्रेशहोल्ड इससे भी कमतर २ ० ० 

मिलीग्राम तय किया गया है .जिसका मतलब होगा एक कप कोफी से 

भी प्रतिदिन कमतर कोफी पेय का सेवन .कई हाई स्ट्रीट केफे प्रति कप 

कोफी में  इससे भी ज्यादा केफीन सर्व कर रहे हैं .

इस सीमा निर्धारण की वजह एक अभिनव अध्ययन  के नतीजे हैं 

जिसके अनुसार कोफी का अल्पांश में भी सेवन नवजात के तौल में कमी 

का कारण बनता है .

जन्म  के समय एक औसत नवजात की तौल ३. ६ किलोग्राम मानी गई 

है .१ ० ० मिलीग्राम केफीन  के रोजाना सेवन से नवजात की तौल में २ १ 

-२ ८ ग्राम तक की कमी आ जाती है .

और कुसूरवार केवल केफीन ही नहीं है केफीन का स्रोत भी गर्भावस्था के 

नतीजों को, प्राप्य को असरग्रस्त करता है .तमाम स्रोतों से ली गई कुल 

१ ० ० मिलीग्राम केफीन का रोजाना का  सेवन प्रसव काल की अवधि में 

पांच घंटे का इजाफा कर देता है .लेकिन कोफी से प्राप्त केफीन के असर 

इससे ज्यादा दिखलाई दिए हैं इतनी ही केफीन यदि कोफी से रोजाना ली 

जाए तब गर्भकाल  की अवधि ८ घंटे बढ़ जाती  हैं .

जन्म के समय नवजातों का तौल में कम रह जाना भारत के लिए पहले 

ही एक समस्या बना हुआ है .यूनिसेफ के एक अनुमान के अनुसार भारत 

में हर साल दो करोड़ से भी ज्यादा  ऐसे नवजात पैदा हो जाते हैं जिनका 

जनम  के समय भार (वजन या तौल )२ ५ ० ० ग्राम से कम होता है 

.विकास शील देशों में पैदा  हुए कुल नवजातों का यह १ ७ %हिस्सा है .

जनम  के समय जिन नवजात का वजन कम रह जाता है शुरूआती साल 

महीनों में उनकी मृत्यु का जोखिम खासा बढ़ा हुआ रहता है .

Dr Verena Sengpiel from Sahlgrenska University hospital ,Sweden ,who led the project said ,"Caffeine consumption is co -related with smoking which is known to increase the risk of for both preterm delivery and the baby being small for gestational age at birth (SGA).In this study we found an association between caffeine and SGA and it remained even when we looked only at non -smoking moms which implies that caffeine is also having an effect on birth weight."

2 टिप्‍पणियां:

अरुन अनन्त ने कहा…

आदरणीय सर बहुत ही खास जानकारी है मैं अपने मित्रों के साथ जरुर साझा करूँगा. आपको हार्दिक बधाई खास जानकारी हेतु.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

रोचक जानकारी..