इंटरनेट से दुनिया -जहां की (आलमी सूचनाएं )जानकारी हासिल करना ,दूसरी जगहों के बारे में जानना ही "कॉच सर्फिंग "कहा जा रहा है ।
कॉच सर्फिंग एक आलमी (अंतर -राष्ट्रीय ,इंटर नॅशनल ),गैर -लाभकारी (नान प्रोफिट नेटवर्क )संजाल है जो पर्यटन कर्ताओं को दुनिया जहां की सैर को निकले लोगों को स्थानीय लोगों से जोड़ने का काम करता है .यह नेट वर्क २३० देशों के लोगों को इत्तला मुहैया करवाता है ,देश विदेश की ।
२००४ से ही इसके सदस्य देश परस्पर सांस्कृतिक आदान प्रदान के लिए इस नेट वर्क का स्तेमाल कर रहें हैं ।
फिल वक्त इस नेट वर्क के सर्फर्स की अनुमानित संख्या दस लाख है .दुनिया को संस्कृति के एक सूत्र से जोड़ने एक वैश्विक संस्कृति रचने का यह एक बेहतरीन ज़रिया बन रहा है .
रविवार, 24 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें