मधु मख्खियों का समूह नृत्य बा -मकसद होता है .एक सूचनाहै , इत्तल्ला है आस पास या फिर दूर कहीं भोजन (मकरंद ,नेक्टार )होने की .इसीलिए मधु -मख्खियाँ कई किस्म के नांच दिखाती हैं मजदूर साथिनों को ।
कभी कभी एक घेरे में घूमती हुई ,और कभी कभार तेज़ी से आगे -पीछे (टू एंड फ्रोमोशन करती ,तेज़ी से वोबिल करती सी ) गति करके एक सन्देश दे रहीं हैं ।
मधु मख्खी के छत्ते में बा कायदा एक डांस फ्लोर होता है जब मकरंद का स्रोत छत्ते से दूर होता है तब वेगिल करती है (तेज़ी से आगे -पीछे गति करतीं हैं ) और एक वृत्त बनाती है सखियों के संग जब स्रोत करीब होता है बी -हाइव के .
रविवार, 10 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें