जीरो नेट उस युक्ति रणनीति का नाम है जो प्रदूषण को लगाम लगाने के लिए भवन निर्माण सम्बन्धी कामों में ऊर्जा के स्तेमाल से ताल्लुक रखती है .जब साईट पर ही जहां निर्माण कार्य चल रहा है या फिर आस पास से ठीक उतनी ऊर्जा की आपूर्ति हो पा रही है जितनी निर्माण में खप रही है तब इस स्तिथि को "जीरो नेट एनेर्जी "कहा समझा जा सकता है .
और ऐसी इमारतों को "जीरो नेट बिल्डिंग्स "कह दिया जाता है .इन दिनों ये यूरोप और अमरीका में लोकपिर्य हो रहीं हैं .हो भी क्यों ना यह शती पुनर्प्रयोज्य ऊर्जा के नाम लिख दी गई है .पहल भारत को भी करनी होगी .
रविवार, 3 जनवरी 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें