रविवार, 31 जनवरी 2010

जानिये "गीक होटल" क्या है "

जो लोग हरदम कंप्यूटर से चिपके रहतें हैं ,कंप्यूटर और इतर प्रोद्योगिकी (टेक्नोलोजी )का झख की हद तक स्तेमाल करतें हैं ,ओब्सेसिव यूज़र हैं कंप्यूटर के उन्हें तेक्नोफिलियाक कहा जाता है .ऐसे लोग छुट्टी के दिन भी अपनी डिजिटल ज़िन्दगी से जुदा होना गंवारा नहीं करते ।
"गीक होटल "ऐसे ही प्रोद्योगिकी प्रेमियों के लियें हैं ."गीक कहते ही कंप्यूटर प्रेमी को ,कंप्यूटर स्तेमाल के माहिर को हैं ।
इस होटल के हरेक कमरों में वायर -लेस टेक्नोलोजी का स्तेमाल किया जाता है .तमाम तरह की गेजेट्स ,गिज्मोज़ यहाँ उपलब्द्ध करवाई जातीं हैं .कंप्यूटर तमाम तरह के सोफ्ट वेयर से लैस किये जातें हैं ,फोटो ,साउंड एडिटिंग ,केम्राज़ ,वायरलेस आदि .यहाँ आकर आपकी डिजिटल ज़िन्दगी को पंख लग जातें हैं .इन होटलों की अपनी दिक्कत्तें हैं ,प्रोद्योगिकी विस्तार ,कटिंग एज टेक्नोलोजी के अनुरूप इन्हें बराबर अपडेटिंग करते चलना पड़ता है .यहाँ तक की इंटीरियर दीज़ैनिंग से लेकर कमरों की साज़ सज्जा तक तमाम जगह टेक्नोलोजी ही रिफ्लेक्ट होती है ।
वायर -लेस फैदिलिती(वाई -फाई टेक्नोलोजी )क्या है ?
यह आलमी तौर पर (दुनिया भर में )स्तेमाल होने वाली ऐसी वायर -लेस नेट -वर्किंग टेक्नोलोजी है जो ८०२.११ स्तेंदर्ड्स (मानकों )का स्तेमाल करती है .इसका विकाश १९९७ में इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर्स (आई ई ई ई )द्वारा किया गया था .यह तेज़ रफ़्तार वायर लेस इंटरनेट मुहैया करवाती है यहाँ किसी केबिल नेटवर्क की ज़रुरत नहीं रह जाती है ।
सारा सौदा (ताम झाम )बिना तारों (वायर -लेस )है .

कोई टिप्पणी नहीं: