आपने निश्चय ही सुना होगा खून में घुली चर्बी बोले तो अच्छी भी होती है दिल के लिए बुरी भी ."अच्छी "
चर्बी गुड कोलेस्ट्रोल "HDL"और "बुरी" बेड कोलेस्ट्रोल LDL कहलाती है .इन्हें याद रखने का कोई सूत्र भी
आपके हाथ लग गया होगा .एच फॉर हाई डेंसिटी लिपो प्रोटीन एल फॉर लो डेंसिटी लिपो प्रोटीन .
लेकिन अब पता चला है दिल की बीमारियों का ख़तरा तीनगुना ज्यादा बढ़ा हुआ उन लोगों में रहता है
जिनमें
UGLY CHOLESTEROL का स्तर उच्चतर रहता है .
आपके लिपिड प्रोफाइल में जो TRYGLYCERIDES मौजूद रहतें हैं उनका बढ़ा हुआ स्तर ही UGLY
CHOLESTEROL से ताल्लुक रखता है . एक ज्यादा तो दूसरा भी ज्यादा .
दुनिया भर में हार्ट डिजीज से होने वाली मौतों को पहले पायेदान पर बनाए रखने वाला यह "अगली
कोलेस्ट्रोल "ही है .सबसे खतरनाक या भयावह खून में घुली चर्बी यही है .इसे अवशिष्ट (शेष ,बचा खुचा
)कणीय कोलेस्ट्रोल REMNANT CHOLESTEROL कहा जा रहा है .
डेनमार्क में संपन्न यह अध्ययन जिससे उक्त नतीजा निकाला गया है JOURNAL OF THE
AMERICAN COLLEGE OF CARDIOLOGY में छपा है .
कोपेनहेगेन विश्वविद्यालय के माहिरों ने बतलाया है की यद्यपि बेड कोलेस्ट्रोल तो दिल के लिए बुरा है ही
लेकिन यह सबसे ज्यादा खतरनाक /भयावह /UGLY CHPLESTEROL ही दुनिया भर के लोगों की
धमनियों की अंदरूनी दीवार को खुरदरा बनाके पहले ATHEROSCLEROSIS की वजह बनता है फिर
ISCHEMIC HEART DISEASE (IHD)की .
इस स्थिति में हृद पेशी को पूरा रक्त नहीं पहुँच पाता नतीजा होता है जब तब काम करते करते सीने से
उठने वाली दर्द की लपक जो आगे बढती है कभी कन्धों से होती ऊंगलियों तक कभी गर्दन कभी कमर कभी
जबड़ों तक पहुँचती है .इसे ही ANGINA कहते हैं .
माहिरों की टीम ने कुल 73 ,000 लोगों की जांच पड़ताल की .पता चला भयावह कोलेस्ट्रोल का बढ़ा हुआ
स्तर IHD को तीन गुना बढ़ा देता है .क्योंकि इस बीमारी में हृदय को रक्त ले जाने वाली नालियां
(धमनियां )
संकरी पड़ जाती हैं इसलिए हृदयपेशी को रक्तापूर्ति बाधित होती है .
अमीर देशों में प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति "हाई अगली कोलेस्ट्रोल "से ग्रस्त है .
(ज़ारी )
भयावह बोले तो UGLY CHOLESTEROL दिल का असली दुश्मन
चर्बी गुड कोलेस्ट्रोल "HDL"और "बुरी" बेड कोलेस्ट्रोल LDL कहलाती है .इन्हें याद रखने का कोई सूत्र भी
आपके हाथ लग गया होगा .एच फॉर हाई डेंसिटी लिपो प्रोटीन एल फॉर लो डेंसिटी लिपो प्रोटीन .
लेकिन अब पता चला है दिल की बीमारियों का ख़तरा तीनगुना ज्यादा बढ़ा हुआ उन लोगों में रहता है
जिनमें
UGLY CHOLESTEROL का स्तर उच्चतर रहता है .
आपके लिपिड प्रोफाइल में जो TRYGLYCERIDES मौजूद रहतें हैं उनका बढ़ा हुआ स्तर ही UGLY
CHOLESTEROL से ताल्लुक रखता है . एक ज्यादा तो दूसरा भी ज्यादा .
दुनिया भर में हार्ट डिजीज से होने वाली मौतों को पहले पायेदान पर बनाए रखने वाला यह "अगली
कोलेस्ट्रोल "ही है .सबसे खतरनाक या भयावह खून में घुली चर्बी यही है .इसे अवशिष्ट (शेष ,बचा खुचा
)कणीय कोलेस्ट्रोल REMNANT CHOLESTEROL कहा जा रहा है .
डेनमार्क में संपन्न यह अध्ययन जिससे उक्त नतीजा निकाला गया है JOURNAL OF THE
AMERICAN COLLEGE OF CARDIOLOGY में छपा है .
कोपेनहेगेन विश्वविद्यालय के माहिरों ने बतलाया है की यद्यपि बेड कोलेस्ट्रोल तो दिल के लिए बुरा है ही
लेकिन यह सबसे ज्यादा खतरनाक /भयावह /UGLY CHPLESTEROL ही दुनिया भर के लोगों की
धमनियों की अंदरूनी दीवार को खुरदरा बनाके पहले ATHEROSCLEROSIS की वजह बनता है फिर
ISCHEMIC HEART DISEASE (IHD)की .
इस स्थिति में हृद पेशी को पूरा रक्त नहीं पहुँच पाता नतीजा होता है जब तब काम करते करते सीने से
उठने वाली दर्द की लपक जो आगे बढती है कभी कन्धों से होती ऊंगलियों तक कभी गर्दन कभी कमर कभी
जबड़ों तक पहुँचती है .इसे ही ANGINA कहते हैं .
माहिरों की टीम ने कुल 73 ,000 लोगों की जांच पड़ताल की .पता चला भयावह कोलेस्ट्रोल का बढ़ा हुआ
स्तर IHD को तीन गुना बढ़ा देता है .क्योंकि इस बीमारी में हृदय को रक्त ले जाने वाली नालियां
(धमनियां )
संकरी पड़ जाती हैं इसलिए हृदयपेशी को रक्तापूर्ति बाधित होती है .
अमीर देशों में प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति "हाई अगली कोलेस्ट्रोल "से ग्रस्त है .
(ज़ारी )
भयावह बोले तो UGLY CHOLESTEROL दिल का असली दुश्मन
4 टिप्पणियां:
आदरणीय सर नमस्कार, इससे मैं अंजान था आपने बेहद अच्छी बात बताई है हार्दिक बधाई आपको. सादर
कौलिस्त्रौल संबंधी अच्छी जानकारी दी है आपने | आशा
बहुत आवश्यक जानकारी..हाल ही में हमारे एक परिचित को एयर पोर्ट जाते समय छाती में दर्द हुआ हार्ट अटैक हो गया था..काश वे समय रहते दिल के इस दुश्मन के प्रति जागरूक हो पाते.
आपके स्वास्थ्य सम्बन्धी लेखों पर किताब की दरकार है भाई जी , बहुतों का भला होगा !
शुभकामनायें आपको !
एक टिप्पणी भेजें