खानपान से जुड़ी है हमारी कई बीमारियों की नव्ज़ (तीसरी क़िस्त )
EAT RIGHT BE HEALTHY
ACNE (कील मुहांसे )
संशाधित चीज़ें खाते रहने से शरीर का इन्सुलिन स्तर बढ़ जाता है नतीजा होता है इन्फ्लेमेशन (रोग
संक्रमण के कारण शरीर की एक अवस्था जिसमें वह लाल ,तकलीफदेह और सूजन युक्त हो जाता है )और
ब्रेकआउट (त्वचा रोग का फुट पड़ना ).
अलावा इसके खुराक में ओमेगा थ्री फेट्स का असंतुलन होना भी कील मुहांसों को भडका सकता है .
ओमेगा थ्री फेट्स इन्फ्लेमेटरी रसायनों के प्रभाव को निष्प्रभावी कर देते हैं .
FOOD SOLUTIONS
खुराक ऐसी लीजिए जिसमें शक्कर कम हो ,प्राकृत अवस्था में मोटे अनाजों
का बाहुल्य हो .खाद्य रेशें और फल और तरकारियाँ हों .
ओमेगा थ्री बहुल अखरोट ,अलसी के बीज (Flaxseeds /linseeds),पालक
,स्ट्राबेरीज आदि को अपनी रोजमर्रा की खुराक में जगह दीजिये .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें