रविवार, 27 जनवरी 2013

Images for red chillies in pictures - Report images

सेहतनामा 

(1)कीलमुहांसों की उग्रता को कम करने के लिए नियमित गाज़र का सेवन कीजिये .गाज़र ऐसे गुणों से

युक्त है

ऐसे रासायनिक तत्वों का खज़ाना है जो हमारे यकृत की साफ़ सफाई करके उससे अनावश्यक विषाक्त

पदार्थ Toxins निकाल बाहर करती है .

(2)  लाल मिर्ची रोगप्रतिरक्षण को पुष्ट करती है .इसमें मौजूद रहतें हैं पुष्टिकर तत्व विटामिन A,B और C.

तरह तरह के रोगकारकों (Pathogens)से हमारी हिफाज़त करती है लाल मिर्ची .

(3)MEDITERRANEAN DIET MAY NOT PROTECT THE BRAIN

Hopes that a Mediterranean diet would be as good for the head as it is for the heart may have been

dampened by a french study that found little benefit for aging brains from the diet rich in fruit

,vegetables  ,whole grains ,nuts ,wine and olive oil

(4)Pre-breakfast workout is better :

सुबह सवेरे नास्ते से पहले की सैर ,नास्ता पूर्व किया गया हल्का व्यायाम 

20 % ज्यादा चर्बी जलाने में कारगर सिद्ध होता है .एक नए अध्ययन में 

रिसर्चरों ने पता लगाया है प्रात :नाश्ते से पहले कसरत करने वाले 

अतिरिक्त केलोरीज़ भी खुराक में नहीं लेते है न ही दिन भर में इन्हें ज्यादा 

भूख का अनुभव होता है सुबह के कसरत में खपाई गई अतिरिक्त केलोरीज़ 

की आपूर्ति के लिए .



(5 )यदि मसालेदार चटपटा भोजन चबा चबाकर खाने के बाद आपकी 

आँखों से पानी बहने  लगे ,समझिये आप केलोरीज़ भी  ज्यादा जलाएंगे 

खर्च करेंगे इसके पाचन , उपपाचन  में . जब यह भोजन रासायनिक 

क्रियाओं द्वारा ऊर्जा में बदलेगा ज्यादा ऊर्जा खर्च होगी .आपकी हार्ट रेट में 

भी इजाफा होगा .व्यायाम के बाद भी ,स्वस्थ सेक्स के बाद भी आपकी हार्ट 

रेट बढती है .

मेटाबोलिज्म(उपपाचन ,अपचयन ) को तेज़ तर्रार बनाने के लिए चटपटा 

भोजन करिए .

याद आ रहें हैं हमें बुलंदशहर के दम आलू जो सर्दियों में खोमचे वाले बनाते 

हैं गर्म मसाला लॉन्ग काली मिर्च का शोर    तेज़ पत्ते की  खुशबू रहती है 

इस सर्दियों के तोहफे में .खाते खाते आँख से पानी बहने लगता है लेकिन 

बाद में न कोई जलन न खट्टा पन ,न कोई अम्लता .ऐसा होता है जादू 

इस चटपटे परम्परागत दम आलू का .

(6 )अमूमन ताज़ा पानी पीने की सलाह दी जाती है दिन भर में दस ग्लास 

ताकि उपपाचन की बढ़िया रफ़्तार बनी रहे .पोषक तत्व सभी कोशाओं तक 

पहुँचते रहें .

रिसर्चरों ने पता लगाया है ठंडा पानी(चिल्ड वाटर ) और भी मुफीद  रहता है 

.आपका शरीर  

और भी ज्यादा केलोरी खर्च करता है ठंडे पानी को शरीर के कोर तापमान 

तक लाने में .

निर्जलीकरण को अक्सर लोग क्षुधा मान बैठते हैं .पर्याप्त पानी पीने पर 

आप अच्छे से  जलीकृत, वेळहाइड्रेटिड रहतें हैं ,खाना भकोसते नहीं है कम 

खाते हैं 

.बिंज ईटिंग नहीं करते .अपने पेट को पानी से  भरा रखिये (प्रोसटेटिक 

एनलार्जमेंट के मरीज़ एक साथ ज्यादा पानी न पिएँ ).वजन कम होगा .

(7 )रिसर्चरों ने पता लगाया है गाय के भोजन में अलसी के बीज (Flax 

seeds ,linseeds )शामिल करने से ,दूध में ओमेगा- थ्री -फेटि एसिड्स बढ़ 

जाते हैं .

गौर तलब है ओमेगा थ्री फेटि एसिड्स तथा अन्य असंतृप्त वसा से युक्त  

 खुराक दिल की बीमारियों के खतरे के वजन को कम करती है .सेवा 

कीजिए गाय की उसे फ्लेक्स सीड्स से सनी खुराक दीजिए .

(8 )बढ़िया नींद के लिए रात को एक ग्लास गुनगुना दूध पीके सोइयेगा .

(9 )नियमित शरीर की मालिश चमड़ी को पोषक तत्व मुहैया करवाती है 

प्लाज्मा ब्लड से अपशिष्ट निकाल बाहर करने में मददगार रहती है .शरीर 

के आंतरिक ऊतकों का पोषण करती है .

(10 )VIDEO GAME CONTROLLERS AFFECT HOSTILITY 

A  study found that individuals playing with the Wii nunchuck ,were 

more likely to feel hostile after playing a video game than those used 

a more traditional 


controller.







Images for red chillies in pictures

 - Report images



A bunch of fresh carrots.


10 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

तीखी तीखी मिर्चियाँ, *किरची ^किरच कृपाण ।

होती सेहतमंद पर, कहाँ प्राण का त्राण ।

कहाँ प्राण का त्राण, खांड कितनी भी फांको ।

चबवा देती चने, महोदय रविकर नाकों ।

हो जीना दुश्वार, दूसरे दिन तक चीखी ।

सूखी मिर्ची त्याग, हरी मिर्ची खा तीखी ।।

*रेशम का लच्छा ^ नोंकदार तलवार

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

उपयोगी सलाह..

Shalini kaushik ने कहा…

सुन्दर प्रस्तुति विवाहित स्त्री होना :दासी होने का परिचायक नहीं आप भी जाने कई ब्लोगर्स भी फंस सकते हैं मानहानि में .......

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

उपयोगी सलाह के साथ२ अच्छी जानकारी,,,आभार,

recent post: कैसा,यह गणतंत्र हमारा,

Rajendra kumar ने कहा…

बहुत ही अच्छी एवं उपयोगी जानकारी दी,आभार।

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

जानकारी के लिए शुक्रिया |

Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

अभी तक लोग गरम पानी पीने की सलाह देते थे जिससे कैलोरीज़ बर्न हो सकें ... ठंडा पानी भी कारगर होता है यह पहली बार पता चला । उपयोगी पोस्ट

Anita ने कहा…

गाजर का एक उपयोग है जिंजर कैरट सूप...आज ही बनाइए और लुत्फ़ लीजिए..उपयोगी पोस्ट !

डॉ टी एस दराल ने कहा…

खाने की अच्छी अच्छी बातों से मूंह में पानी आ गया।
इसका क्या अर्थ है ? :)

डॉ टी एस दराल ने कहा…

खाने की अच्छी अच्छी बातों से मूंह में पानी आ गया।
इसका क्या अर्थ है ? :)